मनपा चुनाव के लिए डॉ भरत बस्तेवाड मुख्य चुनाव निरीक्षक

राज्य चुनाव आयोग ने की नियुक्ति

अमरावती/दि.30- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को निष्पक्ष, निर्भय, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रभावी निगरानी व्यवस्था लागू की जा रही है. इसी क्रम में आयोग ने 29 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार अमरावती महानगरपालिका चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है.
अमरावती महानगरपालिका चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रतिस्पर्धात्मक होने की संभावना को देखते हुए डॉ. भरत एन. बस्तेवाडे (भा.प्र.से.), आयुक्त – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), नागपुर को अमरावती महानगरपालिका का मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. उनका संपर्क क्रमांक 9082670035 है. मुख्य निर्वाचन पर्यवेक्षक चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन, चुनावी खर्च पर नियंत्रण, धनबल के दुरुपयोग को रोकने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु प्रलोभन, वस्तुओं अथवा रियायतों के वितरण पर विशेष नजर रखेंगे. चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, नियम उल्लंघन अथवा आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आवाहन किया गया है.

Back to top button