डॉ. भूतडा बर्खास्त

पोटे कॉलेज का खुलासा

अमरावती/ दि. 22- पीआर पोटे पाटिल आयुर्वेद महाविद्यालय तथा पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप ने स्पष्ट किया कि, आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. श्यामसुंदर भूतडा के विरोध में नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दखलपात्र अपराध दर्ज होने के बारे में पता चलते ही प्रबंधन ने बिना विलंब उन्हें बर्खास्त कर दिया है.
प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त व्यक्ति अब संस्था की किसी भी आस्थापना में नहीं है. यह भी स्पष्ट किया गया कि शिकायत में उल्लेखित दोनों व्यक्ति के बीच निजी संबंध रहे. यह घटना महाविद्यालय संस्था परिसर में नहीं घटी है. प्रकरण से पीआर पोटे आयुर्वेदिक महाविद्यालय का कोई संबंध नहीं है. महाविद्यालय की नाहक बदनामी न हो, इसके लिए यह स्पष्टीकरण दिया गया है.

Back to top button