‘मोसैट प्रभावशाली व्यक्तित्व एशिया व पैसेफिक पुरस्कार’ से डॉ. बोंडे सम्मानित
ऐशिया के विभिन्न देशों के 110 प्रतिभाशालियों को चयनित किया गया था

* भारत के 5 सदस्यों का समावेश रहा
अमरावती/ दि. 22 – जेसीआई इंडिया द्बारा हर वर्ष संगठन में रहनेवाले तथा सदस्य के रूप में कार्य कर समाज में अपनी अनोखी पहचान बनाने का प्रयास करनेवाले प्रभावशाली व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है. हाल ही में फिलीपिन्स के मनिला में आयोजित इस समारोह में भारत के जिन 5 लोगों को सम्मानित किया गया. उनमें राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे का भी समावेश रहा. इस साल का ‘मोसैट प्रभावशाली व्यक्तित्व एशिया व पैसेफिक पुरस्कार’ डॉ. बोंडे को प्रदान किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अंचल अध्यक्ष डॉ. कुशल झंवर ने बताया कि जेसीआई इंडिया की ओर से हर साल ‘मोसैट प्रभावशाली व्यक्तित्व एशिया व पैसिफिक पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के लिए एशिया के विविध देशोें में जेसीआई परिवार से जुडे सदस्यों की उपलब्धियों को तराशा जाता है. जिससे से कुछ हीरों को परख कर उन्हें पुरस्कार के लिए पात्र घोषित कर आमंत्रित किया जाता है. इस साल भी ‘मोसैट प्रभावशाली व्यक्तित्व एशिया व पैसेफिक पुरस्कार’ के लिए एशिया के विभिन्न देशों से 110 प्रतिभाशालियों को चयनित किया गया. जिनमें भारत के 5 सदस्यों का समावेश रहा. जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ,तामिलनाडू के अशोकन, सुनील कुमार के साथ जेसीआई अमरावती सिटी के 90 के दशक में अध्यक्ष रहे, पश्चात राजनीतिक के क्षेत्र में सक्रिय हुए राज्यसभा सासंद डॉ. अनिल बोंडे को भी इस पुरस्कार के लिए पात्र घोषित कर उन्हें भी सम्मानित किया गया.
बता दें कि, हाल ही मेें उनकी इस उपलब्धि के लिए अंचल 13 की ओर से डॉ. अनिल बोंडे का सपत्निक सत्कार किया गया. इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष राजेश चांडक, जेसीआई अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस अध्यक्ष आरती देशमुख, सेंच्युरियन के अध्यक्ष शिवरतन सोनी, अंचल कार्यकारिणी सदस्य अनिरूध्द राठी, डॉ. भावना उताने, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवराज टेकाडे, एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य जोन उपाध्यक्ष नयन काकानी, पीजेडसी सारंग राउत, जेसीआई अमरावती गोल्डन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पुरूषोत्तम झंवर, घनश्याम वर्मा, जेसी ज्ञानेश्वर ताले, पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय मेंडसे, सतीश कडू,श् शुभम करेसिया, ज्ञानेश्वर काले प्रमुखता से उपस्थित थे. यह जोन 13 के लिए एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण है. एक ऐसे नेता जिनकी प्रतिबध्दता और प्रभाव ने मानक को उंचा उठाया है. जेसीआई से संसद तक का सफर सेवा, नेतृत्व और प्रभाव का एक सशक्त उदाहरण है. आपकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं. पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने के लिए उनका डॉ. कुशल झंवर ने आभार व्यक्त किया. डॉ. अनिल बोंडे ने भी कहा कि, युवाओं को जेसीआई जैसे संगठन से जुडने के लिए आगे आना चाहिए. इसका आपको सामाजिक जीवन में लाभ मिलेगा. मैं आज जेसी आई के कारण ही खुद की वक्तृत्व शैली में सुधार लाने सक्षम बना हूं. यह बातें उन्होंने कही. कार्यक्रम में डॉ. वसुधा बोंडे, डॉ. जागृति शहा विशेष रूप से उपस्थित थे.





