सतनाम कौर हुड्डा को डॉ.बीआर आंबेडकर भारत भूषण पुरस्कार
दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में हुआ सम्मान

अमरावती/दि.28 – नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की प्रमुख उपस्थिति में राष्ट्रीय संविधान दिन धूमधाम से मनाया गया. भारत देश से पधारे विभिन्न व्यक्तित्व को डॉ. बीआर अंबेडकर भारत भूषण अवार्ड 2025 दिया गया. अमरावती की सुप्रसिद्ध व्यक्तित्त सतनाम कौर हुड्डा को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस अवार्ड से सम्मानित किया.
भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सतनाम कौर हुड्डा अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए सुपरिचित हैं. वे भारतीय जनता पार्टी से पिछले 20 वर्षों से जुडी हुई हैं. बडनेरा शहर के लकडगंज परिसर की निवासी हैं. वे आगामी मनपा के चुनाव में भावी नगरसेविका के रूप में जानी जाती हैं, उन्हें दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की प्रमुख उपस्थिति में उनके हाथों सम्मानित किया गया. इसी प्रकार से सतनाम कौर हुड्डा भाजपा के इस दौर में जहां एक आम आदमी अपने परिवार की देखभाल करते हुए समाज में ऐसे कई कार्य रहते हैं, जहां एक समाज सेवक की आवश्यकता होती है, तो समाज की सेवा के लिए समाज के विकास के लिए कई बार जब कुछ पार्टियां एक समाजसेवी को साथ लेकर चलें, ऐसे में उसे समाज सेवक के लिए वह आसान हो जाता है कि, वह समाज सेवा करके समाज का विकास कर सके. समाज सेवा के साथ में समाज के विकास के लिए सतनाम कौर हुड्डा को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम आंबेडकर ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में मंत्री रामदास आठवले के अलावा विश्व सिंधी सेवा संगम के डेटाराम मनोजा भी मंच पर उपस्थित थे.





