डॉ. चंद्रशेखर गट्टानी की रिट याचिका सुनवाई के बाद ‘क्लोज फॉर ऑर्डर’

डॉ. आंबेडकर स्मारक की जगह का हाईकोर्ट में चल रहा मामला

अमरावती/ दि. 25- स्थानीय इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले व स्मारक की जगह के मुद्दे को लेकर जमीन मालिक डॉ. चंद्रशेखर मदनलाल गट्टानी द्बारा मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में दायर रिट याचिका पर सुनवाई का काम पूरा हो चुका है तथा अदालत ने सुनवाई पश्चात इस याचिका को ‘क्लोज फॉर ऑर्डर’ कर दिया है.
बता दें कि इर्विन चौक के पास स्थित जमीन के मूल मालिक डॉ. चंद्रशेखर गट्टानी ने राज्य के राजस्व एवं वनविभाग की नीतियों के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में रिट याचिका क्रमांक 3488/ 2016 दायर की थी. इस याचिका में डॉ. गट्टानी ने राजस्व एवं वन विभाग के सचिव सहित अन्य को प्रतिवादी बनाया है. इस याचिका पर न्या. अनिल एस फिलोर व न्या. रजनीश आर व्यास की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. इस समय याचिकाकर्ता डॉ. चंद्रशेखर गट्टानी की ओर से एड. गगन सिंघई व एड. हिमांशु खेडीकर ने युक्तिवाद किया. वही राज्य सरकार की ओर से सहायक सरकारी वकील एनएस राव एवं तीसरे प्रतिवादी की ओर से एड. शशि भूषण वाहने ने पैरवी की. कल 24 दिसंबर को हुई सुनवाई के समय दोनों पक्षों के वकीलों का युक्तिवाद सुनने के बाद खंडपीठ ने इस मामले को ‘क्लोज फॉर ऑर्डर’ कर दिया है. जिसके चलते अब जल्द ही इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है.

Back to top button