डॉ. ढोले ‘ओबजी पिपल्स ऑफ प्रागेस अवार्ड’ से सम्मानित

वैद्यकिय क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य की ली दखल

अमरावती /दि.28 -अमरावती जिला स्त्री रोग व प्रसुति संगठन की पूर्व सचिव डॉ. मोनाली ढोले को सोलापुर में ओबजी पिलर्स ऑफ प्रोग्रेस अवार्ड देकर हाल ही में सम्मानित किया गया. सोलापुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनॉलॉजिस्ट सोसायटी की ओर से दो दिवसीय फोगसी प्रेसिडेशियल कान्फ्रेस का आयोजन सोलापुर के बालाजी सरोवर में 19 और 20 जुलाई के दौरान किया गया था. डॉ. मोनाली ढोले के वैद्यकीय क्षेत्र की उल्लेखनीय कार्य पर उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. सोलापुर में फोगसी प्रेसिडेंशियल कान्फ्रेंस में रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका की पूर्व अध्यक्षा, अमरावती जिला स्त्री रोग व प्रसूति संगठन की पूर्व सचिव डॉ. मोनाली ढोले ने उपस्थिति दर्शाकर, ‘अल्ट्रासाउंड एडिशन वैल्यू टू प्रैक्टिस’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. इस प्रसंग पर मान्यवरोंं के हाथों ‘ओबजी पिपल्स ऑफ प्रागेस अवार्ड’ देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस प्रसंग पर प्रसिध्द रक्त तज्ञ पैथेलॉजिस्ट, स्त्रीरोग तज्ञ सहित प्रख्यात वक्ताओं ने ओबाजी में स्थित एमआरआई, जेनेटिक्स इस विषय पर अपनी राय व्यक्त की. डॉ. मोनाली ढोले के वैद्यकिय क्षेत्र में कार्य करते हुए सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. रोटरी के माध्यम से उन्होने अनेक सामाजिक उपक्रम सफलतापूर्वक चलाये है. अपने अस्पताल के माध्यम से वे प्रगत बांझपन उपचार, परिवार नियोजन सेवा को गरीबों से लेकर समाज के सभी घटकों तक पहुंचाने का काम कर रही है. उनके कार्य की दखल लेकर सोसायटी ने उनका यह सम्मान किया है. इस सम्मान के प्रति डॉ. ढोले ने मोनिका शशिकांत उंबरदंड मिलिंद शहा व सुजाता कुलकर्णी का आभार व्यक्त किया है.

Back to top button