डॉ. मनीष गवई ने राज्य युवा नीति संबंध में सीएम के समक्ष रखी सिफारिशें

मंत्री दत्ता भरणे ने किया स्वागत

अमरावती/दि.18 – राज्य में युवा कार्यक्रम संबंधी लक्ष्य, उद्देश्य और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राज्य के युवा नीति का निर्माण किया जाता है. महाराष्ट्र शासन के शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग ने राज्य में नई युवा नीति संदर्भ में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. महाराष्ट्र में युवा नीति, 2012 के आधार पर सुधारित युवा नीति तैयार करने के लिए एक नई समिति गठित की गई है. इस समिति में अमरावती के सुपुत्र तथा भारत सरकार क्रीडा व युवक कल्याण विभाग के राष्ट्रीय युवा पुरस्कारार्थी तथा अंतर्राष्ट्रीय सार्क संगठल के युवा दूत संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के पूर्व राज्यपाल नामित सिनेट सदस्य और महाराष्ट्र शासन के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनीष शंकरराव गवई इनकी विशेष निमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में राज्य युवा नीति संबंध में सिफारिशें रखी. इस अवसर पर राज्य के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य युवा नीति तैयार की जा रही है, ऐसा कहा. राज्य के युवाओं के लिए नवीनतम उपक्रम चलाने हेतु युवाओं से संवाद करने युवा संवाद दौरा करने की बात उन्होंने स्पष्ट की. इस समय राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री दत्ता भरणे ने विशेष निमंत्रित सदस्य डॉ. मनीष गवई का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
डॉ. मनीष गवई ने कहा कि, यह नीति युवाओं को शिक्षा, रोजगार, क्रीडा, कौशल विकास और सामाजिक सहभागिता के अवसर उपलब्ध कराने मदद करेंगी. इसके लिए डॉ. मनीष गवई राज्य के युवाओं से सीधे संवाद कर चर्चा करेंगे. और राज्य की सुधारित युवा नीति कैसी हो, इस संबंध में युवाओं के माध्यम से सुझाव व प्रस्ताव स्वीकारेंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 9370100898 इस नंबर पर संपर्क करने का आह्वान डॉ. गवई ने किया है. बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री तथा समिती के अध्यक्ष दत्तात्रय भरणे, विधायक प्रवीण दटके, संतोष दानवे, श्रीकांत भारतीय, देवेंद्र कोठे, सुहास कांदे, राजेश पवार, आशुतोष काले, प्रकाश सुर्वे, अमोल मिटकरी, रोहित पाटील, युवक बिरादरी के संस्थापक पद्मश्री क्रांती शाह तथा राज्य व राष्ट्रीय क्रीडा पुरस्कार विजेता उपस्थित थे.

Back to top button