बरहानपुर गांव की ओर से डॉ.निलेशकुमार इंगोले का सपत्नीक सम्मान
उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य और पीएच. डी. प्राप्त किया

मोर्शी/ दि.4- मोर्शी तहसील के जिला परिषद स्कूल, बरहानपूर में कार्यरत शिक्षक डॉ. नीलेशकुमार इंगोले के उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य और नोकरी करते हुए पीएच. डी. प्राप्त करने पर बरहानपुर के ग्रामवासियोने ने एक साथ आकर उनके सन्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था. ग्रामपंचायत बरहानपुर की सरपंच जयश्री पाटनकर और स्कूल प्रबंधन समिति बरहानपुर के अध्यक्ष मधुकर तुले के हालोसे डॉ. नीलेशकुमार इंगोले और उनकी पत्नी राजश्री इंगोले दोनों का गांव की ओर से सन्मान किया गया.
डॉ. नीलेशकुमार इंगोले 2013 से जिला परिषद स्कूल, बरहानपुर में कार्यरत है. यह नियमित रूप से स्कूल के लिए। विभिन्न गतिविधियों को चलाते है. वर्ष 2018-19 में जिला परिषद, अमरावती द्वारा आयोजित सम्मान प्रेरणा, सम्मान गुणवत्ता उपक्रम में जिला स्तर के मूल्यांकन में, बरहानपुर स्कूल ने तहसील से दूसरा स्थान प्राप्त किया. साथ ही वर्ष 3020-21 में, शिक्षा विभाग, पंचायत समिति मोर्शी द्वारा कोरोना काल में आयोजित मेरा स्कूल, स्वच्छ स्कूल उपक्रम में तहसील में दूसरे स्थान प्राप्त किया. उन्होंने अपने साथीदार शिक्षकों के सहकार्य से कोरोना काल में भी स्कूलोंके बंद समय में, विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को शिक्षित करना जारी रखा. स्कूल के लिए नियमित रूप से काम करते हुए, डॉ. नीलेशकुमार इंगोले ने अपनी उच्च शिक्षा जारी रखी. उन्हें हाल ही में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ, अमरावती की ओर से पीएच.डी. से सम्मानित किया गया. उनके इस कार्य का सन्मान करने के लिये बरहानपूर गाववासियोने ने एक साथ आकर डॉ. नीलेशकुमार इंगोले और उनकी पत्नी राजश्री इंगोले को शॉल, नारियल, गुलदस्ता और उपहार भेट देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में स्कूल के मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे को भी शॉल, नारियल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर पुलिस पाटिल तुलसीदास रामटेके ने विचार व्यक्त किया कि, हमें भी डॉ. नीलेशकुमार इंगोले से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में पढकर बड़ा बनना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना शुरू रखना चाहिए तथा अपनी पूरी क्षमता से मन लगाकर काम करने से हर व्यक्ती जित हसिल कर सकता है. इन्हीं शब्दों के साथ सत्कारमूर्ति डॉ. नीलेशकुमार इंगोले ने छात्रों और युवाओं का मार्गदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में ग्रामपंचायत बरहानपुर की सरपंचा जयश्री पाटनकर और मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मधुकर तुले तथा पुलिस पाटिल तुलसीदास रामटेके, मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे, उपसरपंच नीलेश देवले, सदस्य सतीश ढगे, शरद भागवत, इंदिरा गंधे, शारदा शेकार, राशन दुकानदार प्रकाश दिवे, रवींद्र चाकपैजन, आंगनवाडी सेविका विमल ढगे. आशा ज्योति खुले, सागर तुले, रोशनी तुले, मोनिका तुले, दीपक तुले, विद्या वाकपैजन, दिलीप तुले, विनायक ढगे, लक्ष्मण शेकार, सचिन तुले, गणेश झाडे, छाया ढगे, मनोहर पाटनकर, अनिल भोंडे समेत अन्य उपस्थित थे.





