डॉ. पंजाबराव देशमुख क्रीडा महोत्सव उत्साह के साथ संपन्न
14 शालाओं के खिलाडियों ने लिया सहभाग

मोर्शी /दि.16 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित स्थानीय शिवाजी माध्यमिक शाला में दो दिवसीय डॉ. पंजाबराव देशमुख क्रीडा महोत्सव का हाल ही में समापन किया गया. 14 व 15 दिसंबर को संपन्न हुई क्रीडा स्पर्धा में मोर्शी, वरुड व चांदुर बाजार तहसील की 14 शालाओं ने सहभाग लिया.
क्रीडा महोत्सव में कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, लंगडी तथा विविध मैदानी स्पर्धाओं का समावेश रहा. यह स्पर्धा 4 गुटों में ली गई. इस स्पर्धा में 1500 खिलाडियों ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया. विविध स्पर्धाओं में मोर्शी तहसील की शालाओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर चैम्पियनशीप अपने नाम की. स्पर्धा के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य नरहर गावंडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में वामनराव बिडकर, दिनेश अर्डक, अशोक पुंड, महानुभाव साहित्य संघ जिलाध्यक्ष शरद बिडकर, केंद्र प्रमुख गजानन चौधरी, शाला निरीक्षक नीलकंठ यावले उपस्थित थे.
इस क्रीडा महोत्सव का आयोजन व परिक्षण करनेवाले क्रीडा परिक्षक विजय तारापूरे, अजय हिवसे, सुहास मोरे, डी. बी. ठाकरे तथा क्रीडा प्रशिक्षक अनिल जावले सहित वरुड, मोर्शी तहसील के क्रीडा शिक्षक व खिलाडियों का शाल-श्रीफल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. वहीं विजेता व उपविजेता खिलाडियों को स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक नीलकंठ यावले तथा संचालन प्रेमा नवरे ने किया व आभार सुहास मोरे ने माना. इस समय मुख्याध्याध्याप श्रीकांत देशमुख, जरुड हाईस्कूल जरुड के मुख्याध्यापक ओमप्रकाश दुपारी, बी.डी. हाईस्कूल के मुख्याध्यापक काले, राजूरा बाजार हाईस्कूल के मुख्याध्यापक राजेश देशमुख, उपमुख्याध्यापक राजेश देशमुख, मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक विठ्ठल नवरे सहित शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.





