अंजनगांव से डॉ. पूर्वा डकरे शिवसेना उम्मीदवार

मोर्शी और दर्यापुर में भी शिवसेना शिंदे गट के नगराध्यक्ष पद लडेंगे

* पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता जुटे हैं रणनीति में
अमरावती/ दि. 15- नगर परिषद और पंचायत चुनाव की नामांकन समय सीमा करीब आते ही अब दलों द्बारा अपने उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा का सिलसिला शुरू हो गया है. खबर है कि शिवसेना शिंदे गट ने अंजनगांव सुर्जी नगराध्यक्ष पद के लिए डॉ. पूर्वा डकरे को फाइनल कर लिया है. उसी प्रकार रविवार 16 नवंबर को सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने की जानकारी शिंदे सेना सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. साथ ही सूत्रों ने बताया कि वरूड और शेंदुरजनाघाट में चुनाव गठजोड के लिए युति के घटक दलों से चर्चा लगभग अंतिम चरण में है. वहीं शिवसेना शिंदे द्बारा धारणी और चिखलदरा इलेक्शन में अभी उम्मीदवार तय नहीं किए गये हैं.
पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने भी अंजनगांव से डॉ. पूर्वा डकरे का नाम तय हो जाने की जानकारी दी. अमरावती मंडल से आज दोपहर चर्चा करते हुए जगदीश गुप्ता ने बताया कि कल रविवार को सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए जायेंगे. सूत्रों ने बताया कि दर्यापुर से शिंदे सेना मलिए एवं मोर्शी से रवि गुल्हाने को नगराध्यक्ष चुनाव में उतारने जा रही है. दोनों के नाम करीब- करीब तय हो गये हैं.
शिवसेना शिंदे गट द्बारा चांदुर रेलवे मेें भी नगराध्यक्ष चुनाव लडा जायेगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नगरसेवक पद के लिए पार्टी के पास दर्जनों इच्छुक है. रविवार तक वह सभी नाम घोषित होने की जानकारी शिंदे सेना पदाधिकारियों ने दी.

Back to top button