कल डॉ. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ परतवाडा में
सुबोध हाइस्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय चेतना मंच का आयोजन

अमरावती/दि.4 – बुधवार 5 नवंबर को देव, देश एवं धर्म के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित करने वाले देश के सुप्रसिध्द, ओजस्वी, प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता डॉ. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का परतवाडा में आगमन होगा. 5 नवंबर की शाम 6 बजे फिनले मिल के पास सुबोध हाइस्कूल के प्रांगण में उनके व्याख्यान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय चेतना मंच परतवाडा- अचलपुर द्बारा लिया गया है. भारत का अमृतकाल चुनौतियां, अवसर एवं समाधान राष्ट्रहित में सनातन की भूमिका विषय पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ उपस्थित दर्शकों का मार्गदर्शन करेंगे. 5 नवंबर की शाम 6 बजे आयोजित इस भव्य व्याख्यान कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. राष्ट्रीय चेतना मंच द्बारा भव्य सभा मंडल और शानदार मंच बनाने की तैयारी शुरू की है. इस कार्यक्रम में परतवाडा-अचलपुर तथा ग्रामीण क्षेत्र से भी बडी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिती रहेगी. डॉ. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का परतवाडा – अचलपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा.





