किडनी बिक्री मामले में डॉ. रविंद्रपाल सिंह की जमानत रद्द
कभी भी हो सकती है डॉ. सिंह की गिरफ्तारी

चंद्रपुर/दि.8 – किडनी बिक्री के सनसनीखेज मामले में दिल्ली निवासी डॉ. रविंद्रपाल सिंह को बड़ा झटका लगा है. चंद्रपुर जिला न्यायालय ने उनकी जमानत रद्द कर दी है, जिसके बाद उनकी किसी भी समय गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी को डॉ. सिंह जिला न्यायालय में पेश हुए थे, जहां उन्हें अस्थायी जमानत दी गई थी. हालांकि, बुधवार को न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी जमानत रद्द कर दी. बताया जा रहा है कि 1 जनवरी के बाद से डॉ. सिंह का कोई ठिकाना पुलिस को नहीं मिल पाया है.
* मोबाइल लोकेशन और चैट से खुले राज
इस किडनी बिक्री रैकेट के मुख्य सूत्रधारों में सोलापुर का रामकृष्ण सूंचू उर्फ डॉ. कृष्णा, दिल्ली का डॉ. रविंद्रपाल सिंह, तमिलनाडु का डॉ. राजरत्नम गोविंदस्वामी और चंडीगढ़ का हिमांशु भारद्वाज शामिल बताए जा रहे हैं. जांच में सामने आया है कि किडनी प्रत्यारोपण के समय ये सभी त्रिची स्थित ‘स्टार किड्स अस्पताल’ में मौजूद थे, जिसकी पुष्टि मोबाइल लोकेशन और आपसी चैटिंग से हुई है.
* अस्पताल स्टाफ और दलालों के नाम भी उजागर
जांच के दौरान अस्पताल की नर्सें, वार्ड बॉय, किडनी बेचने वाले और किडनी खरीदने वालों के नाम भी सामने आने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, डॉ. सिंह ने अपने मोबाइल फोन से बड़ी मात्रा में डेटा डिलीट कर दिया था, जिससे जांच में बाधा पहुंची है. अब डॉ. सिंह, डॉ. कृष्णा और हिमांशु भारद्वाज के मोबाइल फोन नागपुर की फॉरेंसिक लैब भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
* विशेष पुलिस टीम सक्रिय
फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर किडनी बेचने और खरीदने वालों से विशेष पुलिस टीम संपर्क साध रही है. बताया जा रहा है कि कई लोगों से संपर्क भी स्थापित हो चुका है. इस मामले में आगे और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है, जबकि डॉ. रविंद्रपाल सिंह की गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है.





