डॉ.रुपाली ढेकेकर भारत गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.7 –भारत गौरव रत्न श्री सन्मान परीषद की ओर से भारत गौरव रत्न श्री सन्मान समारोह का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में किया गया था. इस कार्यक्रम में सेवा, खेल, संस्कृती और सामाजिक कल्याण इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले लोगों को सम्मान किया गया. समारोह में पं.स.भातकुली शिक्षा विभाग में कार्यरत डॉ.रुपाली समीर ढेकेकर को शिक्षा व सांस्कृतिक विभाग के लिए भारत गौरव रत्न व डॉक्टरेट यह उपाधि देकर सम्मानित किया गया.
इस पुरस्कार समारोह में विविध क्षेत्र के 200 से अधिक प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति रही. समारोह का मुख्य आकर्षण अभिनेत्री अनु अग्रवाल रहीं. डॉ.रुपाली ढेकेकर को उक्त पुरस्कार मिलने पर पं.स.भातकुली शिक्षक विभाग और अमरावती जिले का गौरव बढा है. इस उपलब्धि पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, सतिश मुगल, भातकुली पं.स. के गटशिक्षाधिकारी रामेश्वर मालवे, शिक्षण विस्तार अधिकारी संतोष घुगे, सभी केंद्रप्रमुख, विषय तज्ञ, मुख्याध्यापक, शिक्षक, शिक्षक समिती के जिला महासचिव शैलेन्द्र दहातोंडे, उमेश चुनकीकर, संतोष राऊत, राजेश सावरकर ने उनका अभिनंदन किया है.





