डॉ. उज्वल बारंगे शनिवार को सह्याद्री चेैनल पर
‘गुदगत बीमारी और उपचार पध्दति’ पर देंगे मार्गदर्शन

अमरावती /दि.3 – शहर के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. उज्वल बारंगे का साक्षात्कार आगामी शनिवार, 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दूरदर्शन के सह्याद्री चैनल के ‘आरोग्य संपदा’ कार्यक्रम में प्रसारित होगा ‘गुदगत बीमारी और उपचार पध्दति’ विषय पर उनके पास अमरावती के प्रसिद्ध निवेदक नितिन भट संवाद साधेंगे, डॉ. उज्वल श्रीराम बारंगे शल्य चिकित्सक के रूप में विगत 28 वर्ष से कार्यरत हैं. तथा अमरावती में प्रशांत नगर में अनुश्री स्पेशालिटी हॉस्पिटल यह उनका अस्पताल हैं, गुदगत बीमारी पर लेजर सर्जरी करने वाले विशेषज्ञ के रूप में वे पहचाने जाते हैं. आज तक 10 हजार से अधिक सफल शस्त्रक्रिया करने का उनका अनुभव हैें. नागपुर दूरदर्शन ने इस कार्यक्रम का निर्माण किया हैें. तथा कार्यक्रम का लाभ उठाने का आवाहन कार्यक्रम के निर्माता मनोज जैन और निर्मिती सहायक मिलिंद नेटके ने किया हैं.





