अमरावती, अकोला मनपा की प्रारूप प्रभाग रचना 25 को !
प्रदेश की 29 महापालिका में चुनाव की बडी तैयारी

* प्रशासन में आयोग को भेजी प्रारूप रचना
* सितंबर अंत तक होगी फाइनल
अमरावती/ दि. 21- महापालिका चुनाव की प्रारूप प्रभाग रचना को अंतिम रूप देकर राज्य शासन ने प्रदेश की 29 महापालिका की प्रभाग रचना को चुनाव आयोग को भेज दिया है. जिससे चुनाव प्रक्रिया एक कदम आगे बढी है. सूत्रों ने बताया कि आयोग आगामी सोमवार 25 अगस्त को प्रारूप प्रभाग रचना की घोषणा कर सकता है. पश्चिम विदर्भ की दोनों महापालिका अमरावती तथा अकोला की चुनाव प्रक्रिया इसके साथ ही तेज हो गई है. चुनाव तारीखों की घोषणा अक्तूबर में होने की संभावना बताते हुए कहा गया कि सितंबर अंत तक प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्तियां मंगवाकर उसकी सुनवाई पूर्ण कर फाइनल लिस्ट घोषित हो जायेगी.
* एक दो दिन में घोषणा की हलचलें
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि प्रारूप प्रभाग रचना की घोषणा करने की हलचलें हो रही है. स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया और प्रभाग रचना का मुददा हल होने से राज्य सरकार ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. महापालिका की प्रारूप प्रभाग रचना तैयार कर चुनाव आयोग की स्वीकृति के लिए भेजी गई है. आयोग यह प्रभाग रचना जारी कर लोगों से आपत्तियां मंगवायेगा.
* 25 को जारी हो सकती है
खबर में दावा किया गया कि प्रारूप प्रभाग रचना की घोषणा आगामी 25 अगस्त तक किसी भी क्षण हो सकती है. आयोग आपत्तियों पर विचार करेगा. सुनवाई करेगा. उपरांत सितंबर के अंतिम सप्ताह तक फाइनल प्रभाग रचना पर मुहर लग सकती है.
* आरक्षण ड्रॉ
प्रभाग रचना की घोषणा पश्चात आरक्षण के ड्रॉ निकाले जायेंगे. जिससे चुनाव की गतिविधियां तेज होगी. बता दें कि अमरावती में 87 सदस्यीय मनपा सदन में 27 स्थान ओबीसी हेतु आरक्षित रहेंगे. उसी प्रकार एससी और एसटी सीटों के साथ ही महिलाओें के लिए भी आरक्षण व्यवस्था रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की 29 महापालिका में नव वर्ष में महापौर पदारूढ होंगे.
* 4 वर्षो के लटके चुनाव
महापालिका सहित निकाय चुनाव गत 4 वर्षो से प्रलंबित चल रहे हैं. जिससे इच्छुकों में मायूसी का वातावरण था. पहले कोराना महामारी और बाद में कोर्ट कचहरी के कारण चुनाव प्रलंबित हुए. जनता का शासन हटकर प्रशासक राज कायम रहा. ऐसे में गत 4 मई को सवोर्र्च्च न्यायालय आदेश आया और चुनाव का रास्ता साफ हुआ. उपरांत राज्य में चुनाव की हलचल तेज हुई. आयोग ने विभिन्न प्रक्रिया शुरू कर दी. अब राज्य सरकार ने प्रारूप प्रभाग रचना आयोग को सौंप दी है. जिससे 23 से 25 अगस्त दौरान प्रारूप प्रभाग रचना की घोषणा आयोग करने वाला है, ऐसी जानकारी प्रशासनिक सूत्र दे रहे हैं.
* 15 दिनों की सुनवाई
प्रारूप प्रभाग रचना पर आक्षेप रहने की स्थिति में आयोग 15 दिनों का वक्त देगा. संबंधित चुनाव अधिकारी यह सुनवाई लेंगे और उसके बाद 10 दिनों में अंतिम प्रभाग रचना घोषित होगी. तत्पश्चात प्रभागों के आरक्षण तय होंगे. उपरांत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना रिपोर्ट में व्यक्त की गई है.
* दिसंबर में मतदान
मनपा चुनाव की तारीखों को लेकर बार- बार आकलन और अनुमान व्यक्त किए गये. ताजा मीडिया रिपोर्टस में अब दिसंबर की तारीखें प्रत्यक्ष मतदान के लिए बताई जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया कि 20 से 25 दिसंबर दौरान मनपा चुनाव का वोटिंग कराया जा सकता है. जबकि महापौर और उप महापौर का चुनाव नये अंग्रेजी वर्ष में होगा.





