जिप व पंस चुनाव की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित
जिलाधीश येरेकर ने प्रारुप रचना को दी मंजूरी

* जिप के 59 गट व 14 पंस के 118 गण का प्रारुप तैयार
अमरावती/दि.14 – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी समय में होने जा रहे जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के मद्देनजर अमरावती के जिलाधीश आशीष येरेकर द्वारा अमरावती जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति की प्रारुप प्रभाग रचना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत जिला परिषद अंतर्गत 59 गट तथा जिले की 14 पंचायत समिति अंतर्गत 118 गण की प्रारुप रचना का प्रस्ताव जिला परिषद सहित संबंधित पंचायत समितियों के गटविकास अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को भेजा गया है. साथ ही संबंधितों के नाम निर्देश जारी किया गया है कि, वे प्रारुप प्रभाग रचना के प्रस्ताव को विभिन्न परिशिष्ठों एवं नक्शों सहित अपने-अपने कार्यालयों के सूचना फलक पर प्रकाशित करें. साथ ही साथ इसे लेकर मिलनेवाले आपत्तियों व आक्षेपों को स्वीकार कर इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई हेतु निर्देश मिलने की प्रतीक्षा करें.
इस संदर्भ में जिला परिषद चुनाव हेतु जिलाधीश आशीष येरेकर की ओर से जारी किए गए परिपत्रक में कहा गया है कि, अमरावती जिला परिषद क्षेत्र की कुल जनसंख्या 18 लाख 4 हजार 514 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाती के 3 लाख 38 हजार 904 तथा अनुसूचित जनजाति के 3 लाख 60 हजार 390 नागरिकों का समावेश है. इस जनसंख्या के आधार पर अमरावती जिला परिषद की सदस्य संख्या 59 यथावत रखी गई है. साथ ही साथ जिले की 14 पंचायत समितियों में भी गण संख्या को 118 कायम रखा गया है. जिलाधीश आशीष येरेकर द्वारा जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव हेतु जारी किए गए परिपत्रक में तहसीलनिहाय जिप निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा करने के साथ ही प्रत्येक गट में शामिल ग्राम पंचायतों व गांवों की संख्या की जानकारी देने के साथ-साथ प्रत्येक गट व गण में शामिल मतदाता संख्या की भी विस्तार के साथ जानकारी दी गई है. (देखे विवरण पत्र) * 18 अगस्त को प्रकाशित होगी अंतिम प्रभाग रचना
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 14 जुलाई को जिलाधीश द्वारा जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव हेतु प्रारुप प्रभाग रचना की अधिसूचना जारी करते हुए प्रारुप प्रभाग रचना घोषित की गई है. जिसके बाद अब 21 जुलाई तक इस प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप जिलाधीश के पास दर्ज किए जा सकेंगे. पश्चात प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों के आधार पर जिलाधीश द्वारा अपने अभिप्राय सहित विभागीय आयुक्त के समक्ष 28 जुलाई तक प्रभाग रचना का प्रस्ताव पेश किया जाएगा और फिर 11 अगस्त तक विभागीय आयुक्त द्वारा प्राप्त आक्षेपों व आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए अपना निर्णय दिया जाएगा. जिसके उपरांत 18 अगस्त तक जिलाधीश द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग अथवा आयोग द्वारा प्राधिकृत किए गए अधिकारी के पास अंतिम प्रभाग रचना को मान्यता हेतु भेजा जाएगा.
* सभी तहसीलों को बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट हुए आवंटित
प्रारुप प्रभाग रचना की अधिसूचना जारी करने के साथ ही जिलाधीश कार्यालय द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि, जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव हेतु सभी तहसील प्रशासनों को कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट भी प्रदान कर दिए गए है. इससे पहले सभी इवीएम मशिनों की जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर आवश्यक जांच-पडताल कर ली गई थी और इसके बारे में तहसील प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया गया है. इसके तहत धारणी तहसील को 219 कंट्रोल यूनिट व 220 बैलेट यूनिट, चिखलदरा तहसील को 34 कंट्रोल यूनिट, अंजनगांव सुर्जी तहसील को 133 कंट्रोल यूनिट व 133 बैलेट यूनिट, अचलपुर तहसील को 232 कंट्रोल यूनिट व 232 बैलेट यूनिट, चांदुर बाजार तहसील को 220 कंट्रोल यूनिट व 220 बैलेट यूनिट, मोर्शी तहसील को 88 कंट्रोल यूनिट व 38 बैलेट यूनिट, वरुड तहसील को 125 कंट्रोल यूनिट व 57 बैलेट यूनिट, तिवसा तहसील को 120 कंट्रोल यूनिट व 120 बैलेट यूनिट, अमरावती तहसील को 178 कंट्रोल यूनिट व 178 बैलेट यूनिट, भातकुली तहसील को 137 कंट्रोल यूनिट व 137 बैलेट यूनिट, दर्यापुर तहसील को 163 कंट्रोल यूनिट व 163 बैलेट यूनिट, नांदगांव खंडे. तहसील को 170 कंट्रोल यूनिट व 170 बैलेट यूनिट, चांदुर रेलवे तहसील को 30 कंट्रोल यूनिट व 34 बैलेट यूनिट तथा धामणगांव रेलवे तहसील को 113 कंट्रोल यूनिट व 113 बैलेट यूनिट इस तरह कुल 1962 कंट्रोल यूनिट व 1815 बैलेट यूनिट जिले की 14 तहसीलों को आवंटित किए गए है. * अमरावती जिला परिषद की प्रारुप प्रभाग रचना में जनसंख्या, ग्राम पंचायत संख्या व गांवों की संख्या दर्शानेवाला परिशिष्ट 2 (अ)
चार्ट जोडे/(चार्ट संदीप से लेना है)





