अमरावती मनपा की प्रारूप प्रभाग रचना 3 को
सभी के लिए होगी जारी

* 12 दिनों का मिलेगा समय आपत्ति हेतु
अमरावती/ दि. 22- महापालिका चुनाव की आतुरता से प्रतीक्षा कर रहे लोगो, इच्छुकों के लिए समाचार है कि अमरावती मनपा की प्रारूप प्रभाग रचना 3 सितंबर को घोषित हो सकती है. उपरांत सभी लोगों के आक्षेप हेतु 12 दिनों का वक्त मिलेगा. आपत्तियों पर जिलाधीश सुनवाई लेंगे. आपत्तियां दर्ज कराने 15 सितंबर तक समय रहेगा. उसकी सुनवाई का कार्यक्रम जिलाधीश द्बारा तय किए जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. सूत्रों ने बताया कि मुंबई, पुणे, नागपुर, नाशिक जैसी मनपा की प्रारूप प्रभाग रचना सोमवार तक जारी हो सकती है. अमरावती अकोला के लिए 3 सितंबर का समय दिया गया है.
* ऑनलाइन और सभी दफ्तरों में
मनपा सूत्रों ने बताया कि प्रारूप प्रभाग रचना अगली 3 सितंबर को जारी रहने के साथ ऑनलाइन और मनपा के सभी जोन कार्यालय एवं मुख्य कार्यालय में खासोआम के लिए प्रकाशित होगी. अनुरोध करने पर सोशल मीडिया पर भी प्रारूप रचना भेजी जायेगी. जिस पर आपत्ति रहने पर उसका आवेदन नागरिक कर सकेंगे.





