डीआरडीए प्रकल्प संचालक से ‘उमेद’ अभियान का पदभार निकाला

सीईओ का निर्णय, कामबंंद आंदोलन स्थगित

अमरावती /दि. 13 – डीआरडीए प्रकल्प संचालक से ’उमेद’ का प्रभार हटा दिया गया है और उमेद के कर्मचारियों का ’केआरए’ निर्धारित करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस नए कदम के चलते, पिछले चार दिनों से हड़ताल पर बैठे उमेद के कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया.
उन्होंने कहा कि प्रकल्प संचालक कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न करतेे हैं. उनका मनोबल बढ़ाने के बजाय, वे उनका मनोबल गिरा रहे हैं, ऐसा आंदोलनकर्ताओं ने आरोप लगाया था. उमेद के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने यहां आकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. इस बीच, विधायक रोहित पवार ने भी आंदोलनकर्ताओं का पक्ष लेते हुए सीईओ से कार्रवाई की मांग की थी. सीईओ से चर्चा के बाद, उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उक्त कर्मचारियों के केआरए को जानबूझकर नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. इसके बाद, सीईओ ने प्रारंभिक जांच पूरी कर प्रीति देशमुख से ’उमेद’ का कार्यभार अपने हाथ में ले लिया और केआरए निर्धारित करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया. सीईओ संजीता महापात्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किए.

* पदभार बायस को सौंपा
प्रीति देशमुख से पदभार हटाने के बाद ’उमेद’ के कामकाज को नियंत्रित करने की ज़िम्मेदारी पंचायत के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस को दी गई है. बायस पंचायत विभाग का कामकाज संभाल रहे हैं. अब उन्हें ’उमेद’ की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी संभालनी होगी.

Back to top button