खुली आँखों से सपने देखें और उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी लें

कुलपति डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने किया मार्गदर्शन

* आईआईएमसी कुलपति ने किया बडनेरा कैंपस का दौरा
अमरावती/दि.22 – कॉलेज लाइफ हर किसी की ज़िंदगी में एक बार आती है. इस कॉलेज लाइफ में सीखी गई हर बात जिंदगी के हर मोड़ पर हमारे साथ रहती है. इसलिए बड़े सपने देखें, खुली आँखों से सपने देखें और उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी लें और एक अच्छे भविष्य की ओर बढ़ें, यह बात भारतीय जन संचार संस्थान की कुलपति डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही.
भारतीय जन संचार संस्थान की कुलपति डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने बुधवार, 21 जनवरी को अमरावती कैंपस का दौरा किया. इस अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया . इसके बाद उन्होंने बडनेरा स्थित निर्माणाधीन परिसर का निरीक्षण किया एवं कार्य प्रगति की जानकारी ली. इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, विशेष कार्य अधिकारी, डॉ. मनोज सोनोने, डॉ. विनोद निताले, डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. प्रमोद गायकवाड़, जयंत सोनोने और रोहन तायडे उपस्थित रहे.
कुलपति डॉ. गौड़ ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, जनसंचार और पत्रकारिता की पढ़ाई करते समय इस क्षेत्र में हो रहे बदलावों को अपनाना ज़रूरी है. मीडिया सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत काम आ रहा है. भविष्य में हर सेक्टर में सिर्फ दो ग्रुप होंगे, एक जो एआई टेक्नोलॉजी को जानते होंगे और दूसरे जो नहीं जानते होंगे, इसलिए, भविष्य पर नज़र रखें, अत्याधुनिक तकनीकियों को अपनाएं और मीडिया में अपना योगदान देने के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि आईआईएमसी ने हाल ही में इंडियन आर्मी, आईआईएम, आईआईटी और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है.
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित लैब जर्नल का कुलपति डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने विमोचन किया. मराठी पत्रकारिता की छात्रा काजल घुटे द्वारा बनाए पेंसिल से अपने स्केच को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुलपति डॉ. गौड़ ने काजल घुटे की सराहना की. इस अवसर पर मराठी, हिंदी और अंग्रेजी पत्रकारिता पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. राजेश झोलेकर, नूरुज्जमा शेख, भूषण मोहोकर, राजेश कुमार, अनंत नांदुरकर, मंदा पवार, नंदा तुप्पट आदि ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया.

Back to top button