ट्रैक्टर नाले में गिरने से चालक की मौत

चिखलदरा तहसील की घटना

चिखलदरा /दि.14 – तेज रफ्तार से दौड रहा ट्रैक्टर नाले में गिरने से चालक की मृत्यु हो गई. 11 नवंबर को सुबह 11 बजे के दौरान यह घटना उजागर हुई. मृतक का नाम बारूगव्हाण निवासी राजेश हिरालाल अखंडे (32) है.
शिकायत के मुताबिक राजेश अखंडे को ट्रैक्टर चलाने का पूरा ज्ञान नहीं था. फिर भी वह ट्रैक्टर चलाता हुआ खेती के कामकाज करता था. 11 नवंबर को वह ट्रैक्टर लेकर खेत में गया तब गांव से सटकर स्थित डोई घागरा नाले में संतुलन बिगडने से ट्रैक्टर के साथ गिर पडा. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल राजेश अखंडे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

* शिकायत देने पर मारपीट
मेरे नाम की रिपोर्ट क्यों दी, इस बात पर से चिखली सावंगी गांव निवासी प्रवीण देशमुख (45) नामक व्यक्ति के साथ गांव के एख 25 वर्षीय युवक ने मारपीट की. इस प्रकरण में मोशर्ई पुलिस ने प्रवीण देशमुख की शिकायत पर आरोपी अनुराग विलास चिखले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button