समृध्दि महामार्ग पर दुर्घटना में चालक की मौत
डोनगांव थाना क्षेत्र की घटना

मेहकर/दि.5 – समृध्दि महामार्ग पर 3 नवंबर की रात 10.15 बजे के दौरान डोनगांव थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह दुर्घटना समृध्दि महामार्ग के चैनल नंबर 262 मुंबई कॉरिडोर पर हुई.
जानकारी के मुताबिक एमएच 29/ एआर 5792 क्रमांक की कार नागपुर से मुंबई की तरफ जा रही थी तब सामने चल रहे अज्ञात ट्रक को कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में कार चालक यवतमाल निवासी जीतू नंदा (35) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सोनू पांडे (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही माहामार्ग पुलिस उपकेंद्र फरदापुर के पुलिस निरीक्षक राउत अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे. उन्होंने दुर्घटनास्थल का जायजा कर जख्मी को तत्काल एम्बुलन्स से अस्पताल रवाना किया. साथ ही शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया. जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छत्रपति संभाजी नगर रेफर किया गया है. घटनास्थल पर डोनगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. दुर्घटनाग्रस्त वाहन सडक किनारे कर महामार्ग का यातायात सुचारू किया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





