औषध परिषद ने फार्मा.व्हीजन के गोविंद गुप्ता को किया सम्मानित
होटल ग्रेस इन में हुआ सम्मान

अमरावती/दि.12-महाराष्ट्र राज्य औषध परिषद के ड्रग इंफॉर्मेशन सेंटर के 5 सितंबर को 21 साल सफलतापूर्ण होने के उपलक्ष में डी.आई.सी द्वारा सभी फार्मासिस्टों के लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन फार्मेसी नॉलेज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था. जिसमें फार्मा.व्हीजन के गोविंद गुप्ता का अमरावती झोन प्रभाग से सर्वोत्तम प्रदर्शन बदौलत होटल ग्रेसइन में आयोजित कार्यक्रम में डी.आई.सी सबकमेटी प्रमुख गणेश बंगले और अमरावती झोन पदाधिकारियों ,केमिस्ट भाईयों की प्रमुख उपस्थिति में एमएससीडीए सचिव अनिल नवांदर के शुभ हस्ते सम्मानित किया गया . इस सफलता पर संघटन अध्यक्ष सौरभ मालानी,सचिव राजा नानवानी ,उपाध्यक्ष मनोज डफले ने उन्हें बधाई दी.





