प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर नशामुक्त भारत मैरेथॉन स्पर्धा
सैकडों युवकों ने लिया सहभाग

परतवाडा /दि.30 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर ‘राष्ट्र नेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाडा 2025’ अभियान अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा मेलघाट की ओर से ‘नमो युवा रन-नशामुक्त भारत मैरेथॉन स्पर्धा’ का आयोजन किया गया था. भाजपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर के मार्गदर्शन में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष तुषार खेरडे द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में क्षेत्र के अनेकों युवाओं ने बडे हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया.
इस अवसर पर विधायक प्रवीण तायडे सहित भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गजानन कोल्हे, महासचिव सुधीर रसे, डॉ. विलास कविटकर, साहेबराव काटोले, अजय माथने, अक्षरा लहाने, सुनील खानझोडे, सतीश मट्टे, सतीश मेन, नमो मैरेथॉन के संयोजक आशीष राठोड, क्षीतिज रोहणकर, प्रणित ठवले, मुकेश चंदील, नीलेश पवार, शिवा बुंदिले, प्रफुल कुर्हेकर, प्रखर खारोने, श्रीकांत पवार, आदित्य काले, सोहम रुचके, सौरभ जुनघरे, निखिल श्रीवास्तव, देवानंद टाक, सागर बारब्दे, मुकेश पोरे, आलोक तिवारी, श्याम मांडेकर, आशीष मानमोडे, सागर विल्हेकर, निखिल हिवराले व सागर गोधले सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
इस मैरेथॉन स्पर्धा में सैकडों युवाओं, नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा सहभाग लिया गया. जिसमें से प्रथम पुरस्कार राम कास्देकर, द्वितीय पुरस्कार मुकेश उईके व तृतीय पुरस्कार श्याम कास्देकर को प्रदान किया गया. सभी विजेताओं को पुरस्कार के साथ स्मृतिचिन्ह एवं सभी सहभागियों को सहभागीता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के यशस्वी आयोजन हेतु तुलजाई क्रीडा मंडल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.





