मुंबई सहित राजस्थान व मप्र से जुड रहे नागपुर में ड्रग तस्करी के तार

नागपुर/दि.19 – नागपुर शहर में विगत डेढ वर्षों के दौरान 540 मामलो में 6.39 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए तथा 730 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से अधिकांश मामलो के साथ मुंबई सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा और अन्य कुछ राज्यों के साथ जुडे रहने की जानकारी सामने आई है. ऐसी जानकारी नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंघल द्वारा दी गई.
विगत बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में हुई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए सीपी डॉ. सिंघल ने बताया कि, नागपुर शहर को नशामुक्त करने हेतु पुलिस द्वारा डेढ वर्ष पहले नागपुर शहर में ‘ऑपरेशन थंडर’ शुरु किया गया. जिसके तहत 1 मार्च 2024 से 17 जून 2025 के दौरान 540 मामलो में अलग-अलग प्रकार के 609 किलो मादक पदार्थ जब्त किए गए. जिनकी कीमत 6 करोड 39 लाख 83 हजार 435 रुपए थी. साथ ही इन सभी मामलो में नागपुर पुलिस ने 730 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. इन मामलों की जांच-पडताल करने पर कुछ मामलों का कनेक्शन मुंबई, राजस्थान, मध्यप्रदेश व ओडिशा में रहनेवाले अपराधियों के साथ जुडता नजर आया. यह जानकारी देने के साथ ही सीपी डॉ. सिंघल ने कहा कि, ड्रग तस्करी मामले में अंतिम आरोपी तक पहुंचकर ड्रग तस्करी रैकेट को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस पत्रवार्ता में सहपुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, वसंत परदेशी, डॉ. शिवाजी राठोड, लोहित मतानी, महक स्वामी, डॉ. अश्विनी पाटिल, निकेतन कदम, राहुल माखनीकर, अर्चित चांडक व श्वेता खेडकर भी उपस्थित थे.





