शराबी कार चालक ने तीन वाहनों को उडाया

नागरिकों ने पिटाई कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया

अमरावती /दि.10 – शराब के नेशे में धुत एक कार चालक ने एक के बाद एक तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना गुरूवार 9 अक्तूबर की देर रात कैम्प रोड स्थित गर्ल्स हाइस्कूल चौक से श्रीकृष्णपेठ मार्ग पर घटित हुई. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवित हानी नहीं हुई. नागरिकों ने आरोपी कार चालक को पकडकर उसकी जमकर धुनाई की. पश्चात उसे कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रुपेश भाउराव आठवले (28) है.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर निवासी आरोपी रूपेश आठवले यह कलर पेटिंग का काम करता हैं. गुरूवार को वह अपने मालिक के पास पैसे लेने के लिए आया हुआ था. पैसे लेने के बाद वह एक बार में शराब पीने के लिए बैठा और नशे में धूत अवस्था में वह कार क्रमांक एमएच 02/ डीझेड 2093 में सवार होकर गर्ल्स हाइस्कूल मार्ग की तरफ गया. उस समय ग्रैंड महफील होटल के सामने उसने दो वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. उसके बाद वहां से भागकर श्रीकृष्णपेठ पहुंचा. वहा झुनझुनवाला के घर के सामने खडी कार क्रमांक एमएच 21/ एक्स 1120 को जोरदार टक्कर समार दी. आवाज होते ही परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. नागरिकों ने उसे पकडकर बेदम पीटा और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी रूपेश आठवले को गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button