शराबी वैन चालक ने यातयात पुलिस से की मारपीट

बीच रास्ते में वैन खडी कर फिल्मी स्टाईल में किया हंगामा

* मालटेकडी से रेलवे स्टेशन रोड की घटना
* कोतवाली थाने में मामला दर्ज
अमरावती /दि. 11 -अत्याधुनिक नशे की अवस्था में वैन चालक द्बारा आडे- टेढे तरीके से वैन चलाने पर गश्त कर रही राजापेठ यातायात विभाग की यातायात पुलिस ने वैन चालक को रोका तो वैन रोककर यातायात पुलिस के साथ अश्लील गाली-गलौच कर विवाद किया. इसी दौरान आवेश में आकर वैन चालक ने मेेरी मंत्रालय तक पहुंची है, तेरी वर्दी उतरवा दूंगा. कहते हुए पुलिस कर्मचारी केे साथ मारपीट भी की. कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले मालटेकडी से रेलवे स्टेशन रोड पर यह घटना घटित हुई. इस घटना से खलबली मच गई थी. वहीं रोड पर ट्रैफिक जाम होने की वजह से तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी. आरोपी का नाम पिंपलखुटा निवासी रोशन मिलिंद डोंगरे (29) है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल प्रमोद खुशलराव देशमुख 9 अगस्त को अपने सहयोगी पानेकर के साथ बाईक से मालटेकडी से रेलवे स्टेशन की ओ जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से एमएच 27/ बीजेड4868 क्रमांक की एक सफेद वैन बहुत तेज गति से आई. वैन को वैन चालक काफी आडे-टेढे तरीके से चलाते देख पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन मार्ग पर उसे रोक लिया, परंतु वैन चालक रोशन डोंगरे ने रास्ते के बीच में ही अपनी वैन खडी कर दी और पुलिसकर्मियों के साथ अश्लील भाषा में गाली-गलौच करने लगा. इस दौरान आवेश में आकर रोशन डोंगरे ने तुम्हें गाडी रोकने का अधिकार है क्या? तुम्हें देख लूंगा, मेरी पहुंच मंत्रालय तक है, दो मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दुंगा… कहते हुए दोनो पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई और काफी देर तक यातायात ठप हो गया. दोनों पुलिसकर्मियों ने अन्य सहयोगियों को बुलाकर रोशन डोंगरे पर काबू पाया और उसे कोतवाली पुलिस थाने ले आए. इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Back to top button