शराब के नशे में धूत युवती ने कार से फल विक्रेता और दो बाईक को उडाया

हादसे में दो सगे भाई समेत चार लोग घायल, दो गंभीर

* पुलिस ने आरोपी युवती को लिया कब्जे में, कार की जब्त
* संतप्त नागरिकों ने कार की तोडफोड की
* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के मोती नगर की घटना
अमरावती/दि.20- शराब के नशे में धूत एक 24 से 25 वर्षीय युवती ने अपनी कार तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए एक फल विक्रेता की गाडी और दो मोटर साईकिल को उडा दिया. इस हादसे में दुपहिया पर सवार दो सगे भाई समेत चार लोग घायल हो गए. घायलो में से दो की हालत गंभीर बताई जाती है. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. संतप्त नागरिकों ने कार की तोडफोड कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस और दामिनी पथक घटनास्थल पहुंच गया. पुलिस ने शराब के नशे में धूत युवती को कब्जे में लेकर कार जब्त कर ली है. यह सनसनी खेज घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आनेवाले मोती नगर में आज गुरूवार 20 नवंबर को सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में घायल लोगों के नाम मोती नगर निवासी संकेत रमेश फाटे (31), निलेश रमेश फाटे (36), खोलापुरी गेट निवासी आनंद सिरसाठ (38) और कल्याण नगर निवासी फल विक्रेता संजय पंढरीनाथ माटे (50) हैं.
जानकारी के मुताबिक कल्याण नगर निवासी फल विक्रेता संजय पंढरीनाथ माटे (50) यह हर दिन की तरह मोती नगर चौक में आज सुबह अपनी गाडी लगाकर खडा था. करीब 11 बजे के दौरान इंडिका कार क्रमांक एमएच 34/ के 5289 में सवार 24 से 25 वर्षीय युवती ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए संजय माटे की फल से भरे ठेले को उडा दिया. साथ ही मार्ग से गुजर रही युनिकॉन एमएच 27/सीएस 1214 और सीबीझेड एमएच 27/ एएल 8155 क्रमांक की दो मोटर साइकिल को उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे की आवाज सुनकर परिसर के नागरिक और दुकानदार घटनास्थल की तरफ दौड पडे. कार में सवार युवती शराब के नशे में थी. यह युवती राहुल नगर की रहनेवाली बताई जाती हैं. हादसे में युनिकॉन पर सवार संकेत फाटे और निलेश फाटे नामक दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही दूसरी दुपहिया पर सवार आनंद सिरसाठ (38) नामक युवक और फल विक्रेता संजय माटे को भी मामूली चोटे आई. गंभीर रूप से घायल संकेत और निलेश फाटे को तत्काल नागरिकों ने निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां उन पर उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल और दामिनी पथक व सहायक पुलिस आयुक्त घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर आरोपी कार चालक युवती को कब्जे में ले लिया और कार जब्त कर ली.
* नागरिको ने की कार की तोडफोड
इस भीषण हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा हुई भीड में शराब के नशे में धूत युवती की कार की तोडफोड की. कार चालक युवती रहने से संतप्त नागरिकों ने अपना गुस्सा कार पर ही उतारा. समय पर पुलिस का दल वहां पहुंच जाने से स्थिति को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया.
* युवती की गई वैद्यकिय जांच
शराब के नशे में धूत युवती को कब्जे में लेने के बाद दामिनी पथक की महिला कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर वैद्यकिय जांच करवाई. पश्चात उसे फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जहां थानेदार ने भी इस आरोपी युवती को बुरी तरह फटकार लगाई.
* विविध धाराओं के तहत किया मामला दर्ज
सडक हादसे के बाद जख्मी फल विक्रेता संजय पंढरीनाथ माटे (50) ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत के आधार पर राहुल नगर निवासी आरोपी युवती के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (अ) और 324 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसे कब्जे में लिया गया है.

Back to top button