नशे में धुत युवकों ने कार से दुपहिया को मारी टक्कर
रोके जाने पर चाकू का दिखाया धाक, पंचवटी से इर्विन चौक तक मचाया उत्पात

अमरावती/दि.22 – आज दोपहर स्थानीय पंचवटी चौक से इर्विन चौक के बीच उस समय अच्छा-खासा हंगामा व हडकंप मच गया, जब एक कार ने एक दुपहिया वाहन व एक कार को टक्कर मारने के बाद रोके जाने पर लोगों को चाकू का धाक दिखाया. साथ ही यह कार पंचवटी चौक से इर्विन चौक तक मौत का फरिश्ता बनकर दौडती रही. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में सवार युवकों को हिरासत में लिया, जो शराब के नशे में धुत पाए गए. मामले की जांच जारी है.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद कार क्रमांक एमएच-27/बीई-0236 पंचवटी चौक से इर्विन अस्पताल की ओर आ रही थी. जिसमें दुपहिया क्रमांक एमएच-29/एस-9574 तथा कार क्रमांक एमएच-27/एआर-6210 को जोरदार टक्कर मारी. सौभाग्य से इस टक्कर में कोई भी घायल नहीं हुआ. वहीं जब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इस कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार में सवार युवकों ने लोगों को चाकू दिखाकर डराया और धमकाया. इस बात की जानकारी किसी ने सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत इर्विन चौक पर जाल बिछाकर उक्त कार में सवार युवकों को हिरासत में लिया, तब पता चला कि, कार में सवार वे युवक बुरी तरह से नशे में धुत थे. जिन्हें अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है.





