लगातार बारिश के कारण सतीधाम मार्केट का छज्जा ढहा

शुक्रवार देर रात की घटना, कोई जीवितहानि नहीं

अमरावती/ दि. 13 -विगत 2-3 दिन से लगातार शहर सहित जिले में झमाझम बारिश जारी है, वहीं विगत शुक्रवार को सुबह से लेकर देर रात तक लगातार बारिश जारी रहने के चलते सरोज चौक स्थित तबला गली के समीप सतीधाम मार्केट का छज्जा गिर गया. जिसके चलते परिसर में कुछ देर के लिए अफरा- तफरी मच गई थी. भले ही घटना बीती रात की हो . परंतु छज्जे का मलबा जमींदोज होने के बाद जोरदार आवाज आने के चलते आसपास के लोग दौडते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. सौभाग्य से कोई जन हानि नहीं हुई. परंतु बताया जाता है कि, यह दीवार काफी वर्षो से जर्जर हो चुकी थी. ऐसे में अगर यह घटना दिन में घटी होती है तो बडी घटना को नकारा नहीं जा सकता.े यहां बता दें कि मनपा ने हर वर्ष की तरह जर्जर मकानों को सिर्फ नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड दिया है.
ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना इस दुर्घटना में घटी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता ? ऐसी चर्चाएं शुरू हो चुकी है. ऐसे में रास्ते पर बडे पैमाने पर मलबा गिरा हुआ था. लगातार जारी बारिश के चलते सतीधाम मार्केट का छज्जा ढह जाने की बात की जा रही है.

 

Back to top button