एक तरफा प्यार के चलते नाबालिग युवक ने पिया था थिनर
अब प्यार का इजहार न करने पर दे रहा हाथ की नस काटने की धमकी

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.24 – प्यार अंधा होता है. इसमें आयु की कोई मर्यादा नहीं रहती. 15 वर्ष की आयु से ही एक नाबालिग युवक अपने से भी कम उम्र की ट्यूशन जाने वाली छात्रा से एकतरफा प्यार करने लगा और उसका घर तक पीछा करने लगा. यह बात पता चलने पर छात्रा के परिवार में जब संबंधित युवक के घरवालों को बतायी, तो छात्र ने थिनर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ठीक होने पर वह फिर से संबंधित छात्रा को परेशान करने लगा. अब वह संबंधित छात्रा को अपने साथ प्यार का इजहार कर शादी करने अन्यथा हाथ की नस काटने की धमकी दे रहा है. इस प्रकरण में पीडिता की मां की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने नाबालिग युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 36 वर्षीय महिला ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, उसकी 14 वर्षीय बेटी शहर की एक शाला में शिक्षा ले रही है. दो वर्ष पूर्व उसकी बेटी की ट्यूशन क्लास में आरोपी नाबालिग युवक भी था. तब उसने उसकी बेटी से घर का मोबाइल नंबर लिया था और उससे बात करता था. यदि शिकायतकर्ता की बेटी ट्यूशन नहीं गई, तो युवक कॉल कर पूछताछ करता था. वह हमेशा घर पर कॉल किया करता था और घर के सामने से आना-जाना किया करता था. ट्यूशन से घर तक वह उसकी बेटी का पीछा भी करता था. इस कारण छात्रा ने यह बात अपने घरवालों को बतायी थी. तब पीडिता के परिजनों ने यह बात युवक के पिता से कहकर उसे समझाने कहा था. जब नाबालिग छात्र के पिता ने अपने बेटे को समझाकर ऐसा करने से रोका, तो छात्र ने थिनर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती भी किया गया था. ठीक होने के बाद संबंधित छात्र फिर से पीडिता का पीछा करने लगा और फोन कर प्यार का इजहार करने व शादी करने अन्यथा हाथ की नस काटने की धमकी देने लगा है. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक उसकी बेटी को संबंधित नाबालिग युवक पिछले दो साल से परेशान कर रहा है. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 78 व पोक्सो की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.





