बकाया बिल के चलते जिले में 11 हजार ग्राहकों की बिजली कटी

अमरावती /दि.21 – जिले में महावितरण के घरेलू, व्यवसायिक व औद्योगिक ऐसे सभी वर्गों वाले ग्राहकों की ओर विद्युत बिलों का बकाया काफी अधिक हो गया है. जिसके चलते बकाए की वसूली के लिए महावितरण ने जबरदस्त अभियान शुरु किया है. जिसके तहत ‘अब अभय नहीं, बल्कि आपूर्ति खंडित’ वाली भूमिका महावितरण द्वारा अपनाई गई है. ऐसे में अब कई बकाएदार ग्राहकों के घरों में विद्युत कनेक्शन कटने के साथ ही रात के समय अंधेरा रहने की नौबत आन पडी है. क्योंकि महावितरण द्वारा जिले में अब तक करीब 11 हजार ग्राहकों के विद्युत कनेक्शन काटे जा चुके है.
इस संदर्भ में महावितरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक श्रेणी के कुल 2 लाख 52 हजार 553 विद्युत ग्राहकों की ओर करीब 81.96 करोड रुपयों के विद्युत बिल बकाया है. जिसमें बडे पैमाने पर घरेलू ग्राहकों का समावेश है और कई व्यवसायिक आस्थापनाओं द्वारा भी कई-कई माह तक विद्युत बिल भरने में टाल-मटोल की जा रही है. ऐसे में बकाया बिलों की वसूली करने हेतु महावितरण द्वारा विशेष पथक तैयार किए गए है और रोजाना ही बकाएदारों की सूची को अपडेट करते हुए विद्युत आपूर्ति खंडित करने की मुहिम चलाई जा रही है.
* 2.53 लाख ग्राहकों की ओर 81.96 करोड रुपए बकाया
जिले में घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक श्रेणी के 2 लाख 53 हजार 553 विद्युत ग्राहकों की ओर करीब 81.96 करोड रुपयों के विद्युत बिल बकाया है. जिसमें सर्वाधिक 2 लाख 34 हजार 131 घरेलू ग्राहकों की ओर ही 55.87 करोड रुपए के विद्युत बिल बकाया रहने की जानकारी महावितरण द्वारा दी गई है.
* अब ‘अभय’ नहीं, सीधे ‘कनेक्शन’ कट
इससे पहले महावितरण द्वारा विद्युत आपूर्ति खंडित होनेवाले ग्राहकों के लिए अभय योजना लाई गई थी. जिसमें विद्युत ग्राहकों को किश्तों में विद्युत बिल अदा करने की सुविधा दी जाती थी. परंतु इस वर्ष महावितरण द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं लाई गई है, बल्कि अब सीधे बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन खंडित किए जा रहे है.
* अब तक 11,202 ग्राहकों के कटे कनेक्शन
महावितरण द्वारा विद्युत बिल की अदायगी नहीं करनेवाले ग्राहकों की विद्युत आपूर्ति खंडित करने की शुरुआत की गई है. जिसके तहत अब तक 9891 घरेलू, 120 वाणिज्यिक व 191 औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा चुके है.
* 1,158 विद्युत चोरों पर कार्रवाई
बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ महावितरण द्वारा विद्युत चोरों के खिलाफ भी मोर्चा खोला गया है और विगत एक साल के दौरान 1 हजार 158 विद्युत चोरी के मामले उजागर किए गए है. साथ ही 6 करोड 84 लाख रुपए की बिजली चोरी पकडते हुए संबंधितों से दंडात्मक राशि वसूल कर उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई भी की गई है.
* सरकारी कार्यालय भी हैं बकाएदारों में
आम उपभोक्ताओं की तरह ही सरकारी कार्यालयों द्वारा भी समय पर विद्युत बिल नहीं भरे जाते. इसके चलते सरकारी कार्यालयों की ओर भी करीब 5.73 करोड रुपए के विद्युत बिल बकाया रहने की जानकारी सामने आई है.
* विद्युत बिल भरने के पर्याय
महावितरण के विद्युत बिल संकलन केंद्रों एवं सीएसएसी केंद्रों पर ऑफलाइन तरीके से विद्युत बिल अदा करने के साथ ही यूपीआई, ई-वॉलेट जैसे एप एवं महावितरण के पोर्टल के जरिए विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है.
* ग्राहकों द्वारा अपना विद्युत बिल समय पर अदा करना जरुरी है. इस समय बकाया विद्युत बिलों की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है और विद्युत बिल अदा करने में सहयोग नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति को खंडित किया जा रहा है.
– दीपक देवहाते
अधीक्षक अभियंता, महावितरण.





