पुलिस कर्मियों की सतर्कता से बची पानी में डूब रहे बच्चे की जान
पानी में बच्चे को डूबता देख पुलिस कर्मी ने तुरंत लगाई छलांग

बुलढाणा /दि.28- जिले के लोणार शहर के बाहर गश्त से लौट रहे पुलिस कर्मियों को जैसे ही एक स्थान पर एक छोटा बच्चा पानी में डूबता दिखाई दिया तो एक पुलिस कर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत पानी में छलांग लगाई और जबरदस्त प्रयास करते हुए उस बच्चे को पानी में डूबने से बचा लिया. जिसके चलते उस बच्चे की जान बच गई. जिसके लिए इस परिसर में दोनों पुलिस कर्मियों की जमकर प्रशंसा हो रही है.
जानकारी के मुताबिक लोणार शहर के बाहर घरकुल परिसर में लोणार पुलिस स्टेशन के बीट जमादार संतोष चव्हाण व पुलिस कर्मी ज्ञानेश्वर निकश हमेशा की तरह पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्हें पानी से भरे एक गड्ढे के पास एक बच्चा चीखपुकार करता खडा दिखाई दिया. इस समय जैसे ही पुलिस कर्मियों की नजर उस गड्ढे की ओर गई तो उन्हें पानी में एक दूसरा बच्चा डूबता नजर आया. यह देखते ही बिना समय गंवाए पुलिस कर्मी ज्ञानेश्वर निकश ने पानी में छलांग लगाई और उस बच्चे को पानी से बाहर निकाला. साथ ही उसे सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले किया गया. ऐसे में कहा जा सकता है कि, पानी में डूब रहे बच्चे के लिए दोनों पुलिस कर्मी एकतरह से देवदूत ही साबित हुए.





