ठंड के कारण आवक घटी, टमाटर की मांग बढी

भाव बढने से आम नागरिकों का बजट बिगडा

अमरावती/दि.16 – टमाटर के बाजार भाव बढने से टमाटर उत्पादक किसान समाधान व्यक्त कर रहे हैं. फिलहाल टमाटर 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो बेचे जा रहे हैं. फिलहाल ठंड अधिक रहने से टमाटर की आवक काफी कम हो गई हैं.
फिलहाल नाशिक समेत अन्य जिलों से टमाटर की मार्केट में आवक हो रही हैं. कम प्रमाण में आवक होती रहने से बाजार भाव काफी बढे है. 10 किलो टमाटर को 600 से 700 रुपए भाव मिल रहे है. गांवरानी टमाटर को बाजार में अधिक भाव मिल रहे है. विशेष यानी नाशिक टमाटर की आवक कम रही तो भी गावरानी टमाटर की आवक हो रही हैं. अमरावती के उपज मंडी में नाशिक, नारायणगांव, अहिल्या नगर, बीड समेत अन्य जिलों से आवक हो रही है. बिक्री के लिए आए टमाटर अच्छे किस्म की रहने से टमाटर को बाजार भाव अधिक मिल रहे है. होटल में लगनेवाले टमाटर को अधिक बाजार भाव मिल रहे है. यह बाजारभाव ऐसे ही बढते रहेंगे, ऐसा व्यापारियों का कहना हैं. यह भाग 15 जनवरी तक स्थिर रहेंगे, पश्चात धीरे-धीरे ग्रीष्मकाल शुरू होने पर टमाटर की आवक बढेगी और भाव कुछ मात्रा में कम होंगे. फिलहाल ठंड के कारण टमाटर की कटाई 4 दिन में एक बार करनी पडती हैं. छोटे-बडे टमाटर को अपेक्षित भाव नहीं मिलते. लेकिन टमाटर के बाजार भाव बढने से वर्तमान में टमाटर उत्पादन पर किसानों का जोर बढने लगा है. ठंड के मौसम में टमाटर की फसल काफी निरोगी रहती है. इस कारण किसानों का रूझान टमाटर की तरफ बढा हैं. वर्तमान के भाव स्थिर रहे तो इस बार टमाटर उत्पादक किसानों को राहत मिलनेवाली हैं.

Back to top button