दो दिन में ‘सुपर’ के विशेषज्ञों का बकाया हो अदा अन्यथा आंदोलन

युवक कांग्रेस ने संभागीय आयुक्त को दिया अल्टीमेटम

अमरावती/दि.2 – स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानि सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अपने बकाया मानधन की मांग को लेकर काम बंद आंदोलन किया जा रहा है. जिसे लेकर युवक कांग्रेस ने संभागीय राजस्व आयुक्त के नाम ज्ञापन जारी करते हुए चेतावनी दी है कि, यदि अगले दो दिन के भीतर विशेषज्ञ डॉक्टरों के बकाया मानधन को अदा करते हुए विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में शल्यक्रिया संबंधी कामकाज को पूर्ववत सुचारु नहीं किया गया, तो युवक कांग्रेस द्वारा सडक पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.
इस संदर्भ में युवक कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे के नेतृत्व में संभागीय राजस्व आयुक्त के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के 65 डॉक्टरों द्वारा 9 करोड रुपए के बकाया मानधन को लेकर शुरु किए गए काम बंद आंदोलन के चलते सुपर हॉस्पीटल में किडनी ट्रान्सप्लांट सहित कई महत्वपूर्ण शल्यक्रियाएं अधर में लटक गई है. जिसके मरीजों के स्वास्थ के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. इतनी गंभीर समस्या की ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी की जा रही है. वहीं जिला पालकमंत्री द्वारा इतने गंभीर मामले को लेकर टालमटोल वाले जवाब दिए गए है. रुग्ण सेवा जैसे संवेदनशील विषय की ओर इस तरह की अनदेखी पूरी तरह से अस्वीकार्य है. अत: पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए डॉक्टरों को उनका बकाया मानधन तुरंत अदा किया जाना चाहिए. ताकि रुग्ण सेवा का काम पहले की तरह सुचारु हो सके. इस मांग के साथ ही युवक कांग्रेस की ओर से चेतावनी भी दी गई कि, यदि दो दिन के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो युवक कांग्रेस की ओर से बडे पैमाने पर जनआंदोलन शुरु किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय युवक कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वैभव देशमुख, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, युकां के शहर उपाध्यक्ष नितिन काले व स्वप्निल साव, बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के कार्याध्यक्ष पंकज मांडले, प्रदेश सचिन शिवानी पारधी, एसी सेल अध्यक्ष सुमीत मानकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button