डफरीन की नई इमारत आखिरकार कार्यान्वित

नई इमारत में पहली प्रसूति नॉर्मल

* अन्य वार्ड भी शिफ्ट, 225 मरीज नई इमारत में भर्ती
अमरावती/दि.30– डफरीन (जिला महिला अस्पताल) की नई इमारत आखिरकार मरीजों के लिए कार्यान्वित हो गई है. सोमवार 28 अप्रैल को इस नई इमारत में पहली प्रसूति सफल हुई है. शहर के पठान चौक निवासी सदफ महेविश ने एक बेटी को जन्म दिया है. इस समय वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विनोद पवार, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डॉ. अरुण सालुंके, वार्ड इंचार्ज सुनील श्रीखंडे ने इस महिला का स्वागत किया.
जिला महिला अस्पताल की पुरानी इमारत में अधूरी सुविधा को ध्यान में रखते हुए 55 करोड रुपए खर्च कर यहां नई इमारत का निर्माण किया गया. इस इमारत का उद्घाटन सितंबर 2024 में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया था. जबकि फरवरी माह में अस्पताल का प्रशासकीय विभाग इस नई इमारत में स्थलांतरीत हुआ है. लेकिन मामूली काम के कारण यह इमारत रुग्ण सेवा में कार्यान्वित नहीं हुई थी. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने इस नई इमारत का जायजा किया था. उन्होंने अप्रैल से यहां रुग्णसेवा शुरु करने के लिए शेष काम तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये थे. आखिरकार महिला मरीजों की सेवा में यह नई इमारत कार्यान्वित हुई है. यहां पहली प्रसूति हुई गर्भवती ने एक बेटी को जन्म दिया है. यह प्रसूति नॉर्मल हुई है.

* पुरानी इमारत की अवस्था रुकेंगी
जिला महिला अस्पताल की नई इमारत में 57 बेड का नवजात शिशु कक्ष है. साथ ही 8 ऑपरेशन थिएटर है. इसमें दो आपातकालीन कक्ष है, 2 लेबर रुम और 6 वार्ड है, कुछ वार्ड में 40 बेड तथा कुछ में 30 बेड रहेंगे. साथ ही 10 बेड का आईसीयु विभाग भी इस इमारत में है. इस इमारत की क्षमता 400 बेड की है. यह इमारत कार्यान्वित होने से अब पुरानी इमारत में होने वाले मरीजों के हाल रुक जाएंगे. वर्तमान स्थिति में इस नई इमारत में 225 मरीज है.

* पुरानी इमारत में एसएमसीयु विभाग जैसे थे
पुरानी इमारत में एसएमसीयु विभाग और शस्त्रक्रिया विभाग जैसे थे है. इस अस्पताल मेें भी 25 से 30 मरीजों पर उपचार किया जाएगा. इस कारण वर्तमान स्थिति में अभी भी पुरानी इमारत का इस्तेमाल हो रहा है.

Back to top button