तेल व्यापार का झांसा देकर 49.20 लाख से ठगा

आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने किया.धोखाधडी का मामला दर्ज

चांदूर बाजार/दि.22 – तेल का बडा कारोबार शुरू करने और इस कारोबार में बडा मुनाफा मिलने का झांसा देकर एक महिला से 94 लाख रूपए लिए गए. कमीशन के तौर पर आधे पैसे भी लौटाए गए. लेकिन बाद में व्यापार में घाटा बताते हुए बचे हुए पैसे देने से आरोपियो ने हाथ खडे कर दिए. इस मामले में रविवार को जकीयां परवीन गुलाम मुस्तफा (33) द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो पर धोखाधडी का मामला दर्ज किया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जकिया परवीन के कुछ रिश्तोदारोंं ने उसे तेल के कारोबार मेंं रूपए इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहां था. इसके बाद 2023 मे आरोपी साजिद इकबाल शेख इमाम, मोहम्मद वाजिद शेख इमाम, नुसरत बानो मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद रियाज शेख रमजान और मोहम्म्द रिजवान शेख रमजान के साथ बैठक हुई. सभी आरोपियोे ने महिला को बडा प्राफिट देने की बात कही थी. तेल के कारोबार को लेकर महिला ने आरोपियों को 94 लाख 38 हजार रूपए दिए, जिसमें से 45 लाख 18 हजार रूपए कमीशन के तौर पर उसे दिए गए.
लेकिन शेष 49 लाख 20 हजार जब महिला ने मांगे तो आरापियो ने हाथ झटकते हुए कहां कि व्यापार में बुरी तरह से घाटा हुआ हैं. लेकिन महिला द्वारा बार-बार आरोपियां से पैस मांगने पर आरोपियों ने महिला को धमकी देते हुए कहां कि उसे झुठे मामले में फंसा देंगे. इसके बाद जकीया परवीन ने रविवार को चांदूर बाजार थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी साजिद इकबाल शेख इमाम, जावेद इकबाल शेख इमाम, मोहम्मद वाजिद, शेख इमाम, नुसरत बानो मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद रियाज, शेख रमजान और मोहम्मद रिजवान शेख रमजान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधडी का मामला दर्ज किया हैं .

 

Back to top button