बंगाली सुवर्णकार मंडल की विधिविधान से दुर्गा पूजा
सक्करसाथ बालाजी मंदिर में प्रकृति का पूजन

* भव्यदिव्य मातारानी दरबार बना आकर्षण का केंद्र
अमरावती/दि.29 – बंगाली कारीगरी दुर्गा उत्सव मंडल ने आज सोमवार को महासप्तमी पर सबेरे 7.30 बजे प्रकृति पूजन किया. इस उपलक्ष्य पेड पौधों की पूजा कर आरती उतारी गई और प्रकृति से मनुष्य जाति के लिए भरपूर अन्नधान्य उगाने की बिनती की गई. इस समय अध्यक्ष विश्वजीत गुछाईत, उपाध्यक्ष गणेश सेना , कोषाध्यक्ष समीर माजी, चंदन जाना, दीपंकर माजी, सचिव रामपद घोडई, शीवप्रसाद माईति, सजल मंडल, प्रदीप मंडल, सिध्दार्थ घोडई, पूजा सचिव, अल्पना घोडई, रूपाली गुछाईत, सोमा माजी, पिंकी मंडल, कनकलता जाना , सुपर्णा मंडल, दीपा शासमन, सरस्वती दोलई, जयंती भुंईया सहित सभासद और देवी भक्त उत्साह से उमडे थे.
यहां देवी की स्थापना रविवार को बडे उत्साह से की गई है. अप्रतिम देवी मूर्ति को देखने लोग उमड रहे हैं. परिसर के लोगो और महिला भाविकों ने अंबादेवी- एकवीरा देवी जैसा दर्शन का नित्यनियम बना लिया है. समस्त बंगाली रीति रिवाज से पूजन अर्चन हो रहा है. जिसे देखने के लिए भी भाविक उमड रहे हैं. सुवर्णकार मंडल द्बारा दिए गए समय पर वे लोग उपस्थित हो रहे हैं. कल कल्पारंभ, पुष्पांजलि, आमंत्रण, अधिवास की विधि होने की जानकारी अध्यक्ष विश्वजीत गुछाईत ने अमरावती मंडल को दी.





