गणेशोत्सव के दौरान आयुक्तालय परिक्षेत्र में तैनात रहेगा पुलिस का तगडा बंदोबस्त

तीन डीसीपी, तीन एसीपी, 30 निरीक्षक, 70 एपीआई-पीएसआई समेत 1350 जवान रहेगे तैनात

* आरसीपी और क्यूआरटी प्लाटून, एक एसआरपीएफ कंपनी और 500 पुरूष महिला होमगार्ड भी रहेंगे बंदोबस्त में
* शहर के चौराहे और संवेदनशिल इलाकों में फिक्स पॉईंट
* नागरिकों की सुरक्षा के लिए 14 सीआर मोबाईल, महिलाओं के लिए 10 दामिनी पथक तैनात
* बीट मार्शल और डायल 112 वाहन की रहेगी लगातार पेट्रोलिंग
अमरावती/दि. 26 – बुधवार 27 अगस्त से गणेशोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 अगस्त से 6 सितंबर की कालावधि में शहर में गणेशोत्सव की धुम रहनेवाली है. आयुक्तालय परिक्षेत्र में 547 गणेश मूर्ति की स्थापना होनेवाली है. इसमें से एक खिडकी योजना तहत 471 गणेश मंडलों को ऑनलाईन अनुमति दी गई है. गणेशोत्सव के दौरान शहर में किसी भी तरह की कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण न होने व गणेशोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के नेतृत्व में अमरावती पुलिस दल सुसज्ज रखा गया है. गणेश स्थापनावाले दिन से शहर के आयुक्तालय के 10 थाना क्षेत्र में 3 डीसीपी, 3 एसीपी, 30 पीआई, 70 एपीआई -पीएसआई, 1350 जवान, आरसीपी व क्यूआरटी प्लाटून, एक एसआरपीएफ कंपनी व 1 प्लाटून सहित 500 पुरूष- महिला होमगार्ड का तगडा बंदोबस्त तैनात किया जानेवाला है.
गणेशोत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर साईबर पुलिस स्टेशन की तरफ से लगातार नजर रखी जानेवाली है. जुलूस मार्ग पर जगह- जगह सीसीटीवी, वीडियोग्राफर के माध्यम से नजर रखी जानेवाली है. स्थापना जुलूस में ज्वलनशील पदार्थ, शस्त्र, लाठी, आपत्तिजनक गीत बजाना , आपत्तिजनक झाकी प्रदर्शित करना आदि पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही हिस्ट्रीशीटर , धार्मिक तनाव निर्माण करनेवाले शरारती तत्व, सांप्रदायिक दंगों के आरोपियों को डीटेन कर उन पर प्रतिबंधित कार्रवाई करने की सूचना पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सभी थानेदारों को दी है. गणेश स्थापना निमित्त बंदोबस्त के लिए बुधवार 27 अगस्त से 6 सितंबर तक तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस स्टेशन निहाय शहर के महत्वपूर्ण चौराहे, भीडभाड वाले इलाके, मिश्रीत व संवेदनशिल बस्तीयों में फिक्स पॉईंट लगाए जानेवाले है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए 14 सीआर मोबाईल, महिला सुरक्षा के लिए 10 दामीनी पथक तैनात किए गए है. इसके अलावा वृध्द नागरिक व बालकों की सुरक्षा के लिए शहर पुलिस प्रशासन सुसज्ज है. बीट मार्शल व डायल 112 वाहन शहर में लगातार पेट्रोलिंग के लिए रहनेवाले है.

* नागरिकों से सहयोग का आवाहन
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने नागरिकों से आवाहन करते हुए कहा है कि शहरवासियों ने इसके पूर्व जातिय सलोखा व सामाजिक एकता अबाधित रख शहर में शांती व सुव्यवस्था रखने बाबत पुलिस को सहयोग किया है. इस निमित्त आगामी धार्मिक त्यौहार व उत्सव के समय भी इसी तरह का सहयोग रहेगा. उन्होेंने शहरवासियों को आगामी गणेशोत्सव व अन्य धार्मिक पर्व निमित्त शुभेच्छा दी है.

Back to top button