नामांकन की जांच करते समय आप उम्मीदवार की हृदयाघात से मृत्यु
रत्नागिरी जिले के देवरूख तहसील कार्यालय के पास की घटना

देवरूख (रत्नागिरी)/दि.23- जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुजीत गणपत सुर्वे (58) नामक व्यक्ति की दिल का दौरा पडने से मृत्यु हो गई. यह घटना गुरूवार 22 जनवरी को देवरूख तहसील कार्यालय के समाने घटित हुई. उन्होंने धामणी पंचायत समिति गण से नामांकन दाखिल किया था.
गुरूवार 22 जनवरी को देवरूख तहसील कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच शुरू रहते सर्वे को अचानक चक्कर आने लगे और वह नीचे गीर पडे. उन्हें तत्काल उपचार के लिए देवरूख ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव रिश्तेदारों को सौंपा गया. सुजीत सुर्वे यह संगमेश्वर तहसील के कुंभार खाणी बु. गांव के रहनेवाले थे.





