जब जनता दरबार में 74 नागरिकों से पालक मंत्री ने खुद की बात
शिकायतें निवारण का आश्वासन

* कुछ गुहार निपटाने तुरंत लगाए अधिकारियों को फोन और निर्देश
अमरावती/दि.24 -आज विश्रामगृह में हुए जन संवाद कार्यक्रम में पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को नागरिकों ने अलग-अलग मुद्दों पर ज्ञापन दिए. आज के जनता दरबार में पूरे जिले से 74 ज्ञापन मिले. इस मौके पर उन्होंने नागरिकों से सीधे बातचीत की. पालक मंत्री बावनकुले ने इस मौके पर नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों पर ध्यान दिया.
इस मौके पर जिलाधीश आशीष येरेकर, पुलिस आयुक्त राकेश ओला, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, एसपी विशाल आनंद मौजूद थे. जन संवाद में नागरिकों की तरफ से तुरंत प्रतिसाद मिला. उन्होंने पालक मंत्री को मिले ज्ञापन को संबंधित विभाग को सौंपने और तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया. बिजली बिल, प्रॉपर्टी लीज, सडक, नौकरी, खेती, किसान आत्महत्या, घर, पानी, खेल, स्वास्थ्य, कंस्ट्रक्शन जैसे अलग-अलग मुद्दों पर नागरिकों ने ज्ञापन दिए थे. इसके अलावा कई नागरिक अपनी पर्सनल शिकायतें लेकर दरबार में आए. पालक मंत्री बावनकुले ने प्रशासनिक अधिकारियों को नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया. इस मौके पर बडी संख्या में नागरिक मौजूद थे.





