निशात कॉलोनी में ई-बाईक जल कर खाक
धमाका होने का दावा

* मंगलवार रात की घटना
अमरावती/दि.19- निशात कॉलोनी टॉवर लाइन वलगांव रोड में मंगलवार आधी रात के बाद उस समय लोग हैरान रह गए जब मास्टर जमील अहमद के घर के आहते में खडी ई-बाईक धमाके के साथ धू-धू कर जल गई. थोडी देर के लिए सभी घबरा गए थे. जबकि मास्टर जमील का कहना हैं कि उन्होंने सिर्फ 30 मिनट पहले ई-बाईक को चार्जिंग पर लगाया था.
पूरी दीवार पर कालीख
मास्टर जमील ने बताया कि एडम मार्वल नाम की कंपनी की यह ई-बाईक हैं. जो उन्होंने चार्जिंग पर लगाकर छोड दी और विश्राम के लिए चले गए. रात 12.30 के दरमियान तेज विस्फोट हुआ और बाहर घबरा कर निकलने लोगों ने देखा की बाईक जल रही हैं. दीवार पर धमाके के कारण कालीख ही कालीख हो गई हैं. घटना से परिसर में कुछ देर के लिए घबराहट मची थी.





