इ-पे का परसों सम्मेलन , आएंगे एक्टर दलीप ताहिल

अमरावती/दि.10 – ई- पे अपना पैसा अपने साथ का सम्मेलन 2025 परसों रविवार 12 अक्तूबर को शाम 6.30 बजे नागपुर रोड पर स्थित मनिरत्न रिसोर्ट में होने जा रहा है. इस समय देश के प्रसिध्द अभिनेेता दलीप ताहिल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. उपस्थितों से संवाद करेंगे. उसी प्रकार जिलाधीश आशीष येरेकर और पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया भी विशेष तौर पर उपस्थित रहने की जानकारी आयोजकोंं ने दी. निमंत्रितों से कार्यक्रम का अवश्य लाभ लेने का अनुरोध इ-पे में किया हैं. यह सम्मेलन नए आयडिया को प्रदर्शित करने और अपने संबंधों को सदुढ करने के लिए रखा गया है.





