पहले भाजपा भ्रष्टाचार व अपराधमुक्त थी, अब नहीं

राकांपा नेता एकनाथ खडसे का कथन

सोलापुर /दि.23- शिवसेना उबाठा गुट के नेता सुधाकर बडगुजर द्वारा भाजपा में प्रवेश किए जाने के बाद अब भाजपा को चहुंओर से निशाना बनाया जा रहा है. दो वर्ष पूर्व ही भाजपा नेता नितेश राणे ने सन 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोपी सलिम कुत्ता के साथ सुधाकर बडगुजर का फोटो सामने लाया था. साथ ही तत्कालीन गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मामले जांच हेतु एसआईटी गठित करने की घोषणा की थी. लेकिन वही सुधाकर बडगुजर अब भाजपा में चले गए है. जिसे लेकर कभी भाजपा में रह चुके राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि, किसी जमाने में भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त व अपराध मुक्त हुआ करती थी. लेकिन अब भाजपा में सलिम कुत्ता जैसे अपराधियों के साथ संबंध रखनेवाले लोग भी शामिल होने लगे है. जिससे भाजपा की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
पंढरपुर में पांडुरंग का दर्शन करने के उपरांत राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने मीडिया के साथ संवाद साधते समय उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही कहा कि, कभी भ्रष्टाचार व अपराधियों को अपने दायरे से दूर रखनेवाली भाजपा में अब जेल जाकर लौटे व ईडी जांच में अटके लोग भी शामिल किए जा रहे है. यहां तक की दाऊद इब्राहिम का गुर्गा रहनेवाले सलिम कुत्ता के साथ नाच चुके सुधाकर बडगुजर को भी भाजपा में शामिल किया गया है. यह कुछ ज्यादा ही हो गया है. इसके साथ ही एकनाथ खडसे ने यह भी कहा कि, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष रहते हुए जिन भ्रष्ट नेताओं के खिलाख टीका की थी वे आज पार्टी में है. साथ ही जिन पर खुद देवेंद्र फडणवीस ने 70 हजार रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था वे भी आज फडणवीस के साथ है. वहीं खडसे ने यह भी कहा कि, भाजपा का विषय उनके लिए पूरी तरह से खत्म हो चुका है और विपरित समय में उनका साथ देनेवाले शरद पवार के साथ ही वे रहेंगे. इस समय भाजपा की स्थिति के लिए देवेंद्र फडणवीस को एकतरह से क्लीन चीट देते हुए एकनाथ खडसे ने कहा कि, प्रक्रिया में शामिल रहनेवाले सभी नेता अब पार्टी में प्रवेश देनेवाले संगठन के नेता इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है.

Back to top button