पहले की चोरी और भागते समय फ्लैट को बाहर से ताला लगाया

अमरावती /दि.11 – एक फ्लैट में घूसकर वहां से साढे 75 हजार रुपए शातीर चोर ने चुराए और फ्लैट के दरवाजे को बाहर से ताला लगाकर भाग गया. ेकॉटन ग्रीन कॉलोनी के एक फ्लैट में 8 सितंबर को यह घटना घटित हुई.
गाडने नगर पुलिस ने इस प्रकरण में 9 सितंबर को चोरी का मामला दर्ज किया है. सुकेश यह 7 सितंबर की रात अपने दोस्तो के साथ फ्लैट पर था. कुछ समय बाद उसके दोस्त मार्केट में गए और सुकेश सो गया. कुछ समय बाद सुकेश के दोस्त फिर से फ्लैट पर पहुंचे तब उन्हें दरवाजे को ताला दिखाई दिया. इस कारण उन्होेंने सुकेश को फोन लगाया. सुकेश निंद से उठा तब बाहर दरवाजे को किसी ने ताला गया है, ऐसा दोस्तों ने उसे कहां. ताला तोडकर दोस्त फ्लैट में पहुंचे तब दो मोबाईल, सेटअप बॉक्स, चार्जर, टीवी समेत कुल 75 हजार 500 रुपए का माल चोरी होने का पता चला. गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





