उनका खाओ मटन, हमारा दबाओ बटन

मंत्री गुलाबराव पाटिल के बयान की पूरे राज्य में चर्चा

नाशिक/दि.26 – नगरपालिका और नगर परिषद चुनाव प्रचार के बीच शिवसेना नेता एवं राज्य के जलपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में गर्मी बढ़ा दी है. नाशिक जिले के भगूर में आयोजित प्रचार सभा के दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विरोधियों का मटन खाओ, लेकिन बटन दबाना हमारा है. उनका यह बयान अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मंत्री पाटिल मंगलवार को भगूर में महायुती उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भगूर नगर परिषद में करंजकर नेतृत्व ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं और जनता काम व प्रतिमा देखकर ही मतदान करेगी. उन्होंने इसे शहर विकास की चुनावी लड़ाई बताया. चुनावों के दौरान जगह-जगह मटन पार्टी आयोजित होने का उल्लेख करते हुए पाटिल ने कहा कि, विपक्षी दलों द्वारा मतदाताओं को मटन खिलाया जाएगा. ऐसे में मतदाताओं ने विपक्षीयों का मटन भले ही खाना चाहिए, लेकिन बटन हमारा ही दबाया जाएगा. इस चुनाव में किसका बैंड बजना है, जनता पहले ही तय कर चुकी है. उनके पास सिर्फ पैसा है. विधानसभा चुनाव से पहले भी लक्ष्मी आई थी, इस बार भी आएगी, लेकिन आपका वोट विकास के लिए होना चाहिए.
मंत्री पाटिल ने मतदाताओं से अपील करते हुए दावा किया कि विरोधी समुदायों के बीच धार्मिक तनाव पैदा करने की कोशिश करेंगे, परंतु शिवसेना ने हमेशा जाति-पात से ऊपर उठकर राजनीति की है. साथ ही मंत्री पाटिल ने अपने भाषण में राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम पर गद्दार और खोके जैसे कितने ही आरोप लगाए गए. कहा गया कि हम जीतकर नहीं आएंगे, लेकिन हम जीतकर आए और मंत्री भी बने. उन्होंने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में बौद्ध विहार सहित सभी समाजों के लिए कार्य किए गए हैं. शिंदे सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रुपये की मंजूरी दिए जाने का भी जिक्र उन्होंने किया.
सभा समाप्त होने के बाद महायुती की दिशा और नेतृत्व पर बोलते हुए मंत्री पाटिल ने कहा कि नीति शिंदे साहब तय करते हैं और हम आदेश पर चलने वाले लोग हैं. यह चुनाव कार्यकर्ताओं का है. हमने प्रचार में कहीं भी किसी पर व्यक्तिगत टीका नहीं की, लेकिन अगर वे टीका करेंगे तो भी हम जवाब देने नहीं वाले.

Back to top button