आर्थिक रुप से पिछडे विद्यार्थियों को मिलेगी 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति
एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा से मिलेगा सहायता का हाथ

अमरावती /दि.17 – आर्थिक रुप से पिछडे विद्यार्थियों हेतु शिक्षा के द्वारा खोलने के लिए एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा को दुबारा शुरु कर दिया गया है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा ली जानेवाली इस परीक्षा के जरिए कक्षा 8 वीं में पढनेवाले मेधावी विद्यार्थियों को 12 हजार रुपयों की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी. इस परीक्षा हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया अब शुरु हो चुकी है. जिसके लिए पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह परीक्षा महाराष्ट्र के विभिन्न केंद्रों पर ली जाएगी और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अक्तूबर तक चलेगी.
बता दें कि, इस छात्रवृत्ति योजना में पात्र रहनेवाले विद्यार्थियों को प्रति माह एक हजार रुपए के हिसाब से सालाना 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. कक्षा 8 वीं में उत्तीर्ण होने के बाद कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने के उपरांत यह छात्रवृत्ति मिलना शुरु होती है तथा संबंधित विद्यार्थी के कक्षा 10 वीं, 11 वीं व 12 वीं में नियमित रुप से उत्तीर्ण होने पर यह छात्रवृत्ति अगले तीन वर्षों के लिए जारी रहती है.
* परीक्षा व परिणाम की संभावित तारीखें
यह परीक्षा आगामी 21 दिसंबर को राज्य के विविध केंद्रों पर ली जाएगी तथा परीक्षा का परिणाम फरवरी माह में घोषित किया जाएगा.
* सात भाषाओं में होगी परीक्षा
यह परीक्षा कुल सात भाषाओं में ली जाती है. जिसमें मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, उर्दू, तेलगू व कन्नड भाषाओं का समावेश होता है.
* ‘वे’ परीक्षा दे सकते है, लेकिन लाभ नहीं मिलता
खास बात यह है कि, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय तथा निजी बिना अनुदानित विद्यालयों में पढनेवाले विद्यार्थियों द्वारा यह परीक्षा दी जा सकती है, परंतु इन विद्यालयों के विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं रहते.
* कब और कहां करें आवेदन?
इस परीक्षा हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है. जिसके चलते विद्यार्थियों को महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है. नियमित शुल्क सहित 12 सितंबर से 11 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वहीं विलंब शुल्क सहित 12 से 21 अक्तूबर तक आवेदन करने की अनुमति रहेगी.
* पात्रता हेतु नियम व शर्ते
राज्य की किसी भी सरकारी व स्थानीय स्वायत्त संस्था की शाला अथवा निजी अनुदानित शाला की कक्षा 8 वीं में पढनेवाले छात्र-छात्रा को इस परीक्षा में शामिल होने हेतु पात्र माना जाता है. ऐसे विद्यार्थियों के कक्षा 7 वीं में कम से कम 55 फीसद (एससी-एसटी हेतु 50 फीसद) अंक रहना जरुरी है. साथ ही ऐसे विद्यार्थियों के अभिभावकों की सालाना आय 3.50 लाख से कम होना चाहिए.
* 21 दिसंबर को होगी परीक्षा
यह परीक्षा उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों को प्रति माह एक हजार रुपए के हिसाब से सालाना 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी. यह परीक्षा आगामी 21 दिसंबर को राज्य के विविध परीक्षा केंदों पर ली जाएगी.
* क्या है एनएमएमएस परीक्षा?
पढाई-लिखाई में प्रगति करनेवाले परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते पढाई को बीच में ही छोड देने की स्थिति में रहनेवाले विद्यार्थियों को पढाई-लिखाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा यह योजना शुरु की गई है.





