पूर्व आईआरएस अधिकारी सावंत को ईडी ने किया गिरफ्तार
मुंबई के आवास पर छापामार कार्रवाई

मुंबई/ दि. 28-सीमा शुल्क और जीएसटी विभाग में कार्यरत सचिन सावंत के मुंबई के आवास पर ईडी ने छापा मारा है. भ्रष्टाचार और बेहिसाबी संपत्ती प्रकरण में यह कार्रवाई की गई. 500 करोड रुपए गैरकानूनी तरीके से वसूलने संबंध में एक प्रकरण में आरोपी ने सचिन सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. उसके अनुसार सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की. इसी प्रकरण में यह कार्रवाई की गई.
सचिन सावंत पहले मुंबई के ईडी के जोन-2 में कार्यालय में उपसंचालक के रूप में कार्यरत थे. तब उन पर एक हीरा कंपनी से 500 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगा था. जिसके बाद जांच की गई थी. इस प ्रकरण में गिरफ्तार किए आरोपी ने सावंत के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर केंद्रीय अपराध अन्वेषण विभाग ने सचिन सावंत के खिलाफ प्रथम जानकारी रिपोर्ट तैयार की थी. फिलहाल सावंत के पास सीमाशुल्क और जीएसटी विभाग में अतिरिक्त आयुक्त पद का पदभार है.





