एड. गणेश सिरसाट का व्याख्यान कल

जिला वकील संघ द्बारा एड पीएन राठी की स्मृति में आयोजन

अमरावती/दि.3 – जिला वकील संघ ने एड. पी.एन. राठी की पावन स्मृति में कल रविवार 4 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे पुणे के एड. गणेश सिरसाट का ‘नवीन फौजदारी कायदे’ और ‘न्यायीक अधिकारी पदाकरिता इच्छूक मार्गदर्शन’ विषय पर दो सत्र में व्याख्यान रखा हैं. मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागार में होने जा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. जे.वी. भैयासाहब पुसदेकर पाटिल करेंगे. प्रमुख अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश एस.वी. यार्लगड्डा होंगे.
दूसरे सत्र की अध्यक्षता बार कौन्सिल ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य एड. आशीष देशमुख करेंगे. वरिष्ठ अधिवक्ता वीवी काले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उपयोगी व्याख्यान का अवश्य लाभ लेने का अनुरोध जिला वकील संघ ने किया है.

Back to top button