मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर होगा ईडी कार्यालय

मुंबई-/दि.16 देशभर के अनेक प्रकरणों में ईडी द्वारा कार्रवाई की जाती है. इनमें कुछ मंत्री जेल में भी हैं. जिस पर अब मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर एऊ द ऐसा बोर्ड लगाया गया है. जिसके चलते मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर ईडी का कार्यालय होने की चर्चा है.
बगावत के बाद सत्ता में आने के पश्चात शिंदे-फडणवीस सरकार ने एक साथ सत्ता स्थापित की. पश्चात हुए अधिवेशन में विरोधियों ने सत्ता में आई यह सरकार ईडी की सरकार होने की टिप्पणी की थी. इस पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि हां राज्य में ईडी ही सरकार है. इस बाबत और स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ई यानि एकनाथ एवं डी यानि देवेन्द्र ऐसा है.
पश्चात अब मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर ई एवं डी ऐसे अक्षर वाले बोर्ड लगाये गए हैं. पहले मंत्रालय में आंकड़ेवारीनुसार बोर्ड लगाये जाते थे. लेकिन अब पहली बार ही नाम के पहले अक्षर का बोर्ड लगाया गया है. जिसमें एकनाथ शिंदे के लिए ई तो देवन्द्र फडणवीस के लिए डी ऐसे अक्षर वाले बोर्ड लगाये गए हैं. जिसके चलते राज्य में ईडी सरकार एवं मंत्रालय में ईडी का कार्यालय ऐसी जोरदार चर्चा है.





