मेडिकल कॉलेज भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने की पंद्रह स्थानों पर छापेमारी

महाराष्ट्र, म.प्र, छत्तीसगढ समेत कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई

नई दिल्ली/दि.28 -प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेजों से जुडे भ्रष्टाचार घोटाले के सिलसिले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 15 स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया. यह छापेमारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई है. सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकारियों को गोपनीय निरीक्षण विवरण लीक करने के एवज में रिश्वत दी गई थी. आरोप है कि इस जानकारी के लीक होने से मेडिकल कॉलेजों को जरूरी मापदंडों में हेरफेर करने और अवैध रूप से अनुमोदन लेने में मदद मिली. जिन परिसरों की तलाशी ली जा रही है, उनमें सात मेडिकल कॉलेज और निजी आरोपियों के ठिकाने शामिल हैं.
* पैसे के लेनदेन और रिकॉर्ड की जांच
सूत्रों के अनुसार, ईडी को आशंका है कि, रिश्वतखोरी का यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था और मनचाहे निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कराने के लिए अवैध भुगतान किए जा रहे थे. एजेंसी अब यह जांच कर रही है कि रिश्वत की राशि किस प्रकार से ली गई- नकद, बैंक ट्रांजैक्शन या शेल कंपनियों के माध्यम से. इन छापों के दौरान मिली डिजिटल फाइलें, मोबाइल फोन, लैपटॉप और संदिग्ध दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, आगे पूछताछ के लिए कई अधिकारी और निजी व्यक्तियों को समन भी भेजे जा सकते हैं.

Back to top button